एनपीएस -यूपीएस रद्द करो, पुरानी पेंशन बहाल करो ” की मांग को लेकर तीन दिवसीय क्रमिक अनशन सम्पन्न

WhatsApp Image 2025-03-07 at 6.39.51 PM

विश्वनाथ आनंद ।
पटना( बिहार )-एनपीएस यूपीएस रद्द करो -पुरानी पेंशन बहाल करो ” की मांग को लेकर एन एम ओ पी एस बिहार का तीन दिवसीय क्रमिक अनशन आज सम्पन्न हुआ l आज तीसरे दिन क्रमिक अनशन सह धरना प्रदेश संरक्षक प्रेमचंद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शुरू हुई जिसका संचालन NMOPS के प्रदेश महासचिव शशिभूषण कुमार ने से किया l क्रमिक अनशन सह धरना को माले विधान पार्षद कॉ0 शशि यादव ने सम्बोधित करते हुए राज्य सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की एवं इस मांग की पूर्ति के लिए महागठबंधन की कल हुई बैठक में बातचीत हुई है l इस क्रमिक अनशन सह धरना को संबोधित करते हुए NMOPS जिला अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा जल्द से जल्द NPS को रद्द किया जाए एवं पुरानी पेंशन OPS को रद्द किया जाये l

क्रमिक अनशन को नेशनल मूवमेंट फॉर सेव रेलवे के राष्ट्रीय प्रचार सचिव डॉक्टर कमल ने कहा कि हम लोग पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई दिल्ली से लेकर पटना तक लड़ रहे हैं और कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल भी करवाया है एवं पुरानी पेंशन बहाली होने तक संघर्ष जारी रहेगा lAICCTU के राष्ट्रीय सचिव रणविजय कुमार ने कहा कि एक देश एक चुनाव की बात करने वाले एक देश -एक पेंशन की बात क्यों नहीं करते हैं? जब पडोसी राज्य झारखण्ड में OPS लागू हो सकता है तो बिहार में क्यों नहीं, नीतीश मोदी सरकार को इसका जवाब देना होगा l रामबली प्रसाद सम्मानित अध्यक्ष, महासंघ गोप गुट ने मांग किया की बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा करे अन्यथा आने वाले चुनाव में Vote For OPS का अभियान पूरे राज्य में चलाना होगा तभी हमारा अधिकार हासिल होगा l

क्रमिक अनशन को सम्बोधित करते हुए अमन कुमार, BPSC अभ्यर्थी संघ के नेता ने आह्वान किया कि हमसब को मिलकर लोकतान्त्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे लोगों की बात नहीं मानने वाली भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार को विदा कर लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले लोगों को सत्ता में लाने की जरूरत पर बल दिया lसभी साथियों से केंद्र सरकार द्वारा घोषित UPS के विरोध में 01अप्रैल को काला दिवस मनाने तथा 01मई को दिल्ली के जंतर – मंतर पर धरना देने का अपील करते हुए क्रमिक अनशन समाप्त किया गया lNMOPS द्वारा आयोजित क्रमिक अनशन को संबोधित करने वाले प्रमुख नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष वरुण पाण्डेय, अमृतेश कुमार, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ,उमेश कुमार सुमन,महासचिव, जनसेवक संघ , जिला अध्यक्ष ब्रजेश कुमार,भागलपुर , जिला अध्यक्ष, कैमूर विद्यासागर प्रभाकर जी , जिला अध्यक्ष विपिन कुमार ,अरवल , नागेंद्र सिंह महासचिव, प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट, कौशिक कुमार, राजेश भगत ,राजीव अखौरी, चिकित्सा संघ गोप गुट , नवल किशोर सिंह, श्रीमन्नारायण शर्मा, सुनील गुप्ता, सोनू कुमार, ब्रजराज चौधरी,भागलपुर,कंचन मिश्रा, समस्तीपुर सहित दर्जनों लोगों ने सम्बोधित किया l