आरपीएफ पोस्ट का रेल आईजी ने किया निरीक्षण, सेवा भाव एवं तकनीकी तालमेल से कार्य करने का निर्देश

दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार ने शुक्रवार को सासाराम आरपीएफ पोस्ट का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सासाराम पोस्ट पर आते हीं सर्वप्रथम रेल आईजी को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया इसके बाद उन्होंने पूरे परिसर का निरीक्षण कर आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार को कई दिशानिर्देश जारी किए।इस दौरान आईजी ने आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर जोर देते हुए कहा कि पुरानी नियमों में कई बदलाव हुए हैं जिसको देखते हुए तकनीक के साथ तालमेल बिठाना आवश्यक है। पोस्ट मल्टीप्लायर के रूप में तकनीक का उपयोग करें और कम से कम सुरक्षा जवानों को अधिक दक्षता के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि रेल सुविधा एवं सुरक्षा रेल यात्रियों का अधिकार है इसलिए आरपीएफ सेवा भाव के साथ यात्रियों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है।
वहीं रेल आईजी ने आरपीएफ जवानों के रहने, खाने पीने सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया।बता दें कि प्रधान सुरक्षा आयुक्त का यह वार्षिक निरीक्षण है। जिसके तहत सभी प्रमुख रेलवे सुरक्षा पोस्ट का बारी-बारी से निरीक्षण किया जाता है और आरपीएफ जवानों के साथ बैठक कर तकनीकी जानकारी देने के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा व सुविधाओं के लिए भी निर्देशित किया जाता है।