मैं स्टार नहीं, जनता का आशीर्वाद हूं- पवन सिंह

WhatsApp Image 2025-03-07 at 5.40.42 PM

दिवाकर तिवारी ।

निजी कार्यक्रम में पहुंचे भोजपुरी स्टार को देख भीड़ हुई बेकाबू, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

सासाराम। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह शुक्रवार को सासाराम में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए। पवन सिंह के आने की सूचना उनके प्रशंसकों को पहले ही मिल गई। जिसके कारण कार्यक्रम स्थल पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा थी। सुरक्षा को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय पुलिस की भारी तैनाती की गई थी, लेकिन जैसे हीं भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह पहुंचे, प्रशंसकों की भीड़ बेकाबू हो गई और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ा।इस दौरान पवन सिंह ने निजी प्रतिष्ठान के उद्घाटन के पश्चात अपने प्रशंसकों को भी संबोधित किया। उन्होंने जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं कोई स्टार नहीं हूं, बल्कि माता-पिता, भाई-बहन, चाचा-चाची, परिवार और समाज का आशीर्वाद हूं। आप सबके दिल में पवन रहता है और पूरा भोजपुरिया समाज ने मुझे पवन सिंह बनाया है। आप सभी लोग मेरे लिए भगवान हैं।

वहीं पवन सिंह ने चारों तरफ हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और अपने प्रशंसकों की मांग पर कई गीतों के बोल भी गुनगुनाए। उन्होंने अंगनवा हिल क देलस लहंगवा गिल क देलस तथा अरे सनेहिया लगा के बहुत बात नईखे नजरिया चुरा के बहुत बात होला जैसे गीतों से अपने प्रशंसकों का खूब मनोरंजन किया।बता दें कि भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का बिहार के युवाओं में जबरदस्त क्रेज है। पवन सिंह को देखने के लिए प्रशंसकों की टोली कड़े धूप में करीब चार से पांच घंटे तक इंतजार करते रही और सड़कों से लेकर ऊंची-ऊंची इमारतों पर भी लोग दिखाई दिए। पवन सिंह के आते हीं भीड़ के कारण शहर के पुरानी जीटी रोड पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई और प्रशंसकों के बीच सेल्फी लेने के लिए होड़ मचा रहा।