नेत्रकुम्भ – महाकुंभ में दो महीने अपनी सेवा देने के बाद गया जी वापस लौटे डॉ रामानुज

WhatsApp Image 2025-03-05 at 7.44.09 PM

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार) : – योगी सरकार प्रयागराज में हुए ऐतिहासिक महाकुंभ 2025 को भव्य, दिव्य, सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए दिन रात काम की। महाकुंभ में आए हुए स्नानार्थियों के स्वास्थ्य का भी पुरा ध्यान रखा गया।साल 2025 के महाकुंभ मेले में नेत्र कुंभ का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में निःशुल्क आंखों की जाँच कराई गई।मेले के दौरान जाँचोपरांत स्नानार्थियों को निःशुल्क दृष्टि सुधार, मोतियाबिंद सर्जरी, दवा और चश्मे का भी सुविधा दिया गया।गयाजी के पावन धरती से चलकर प्रयागराज की धरती पर नेत्रकुम्भ – महाकुंभ 2025 में दिनांक 1 जनवरी 2025 को सेवा देने के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले स्वाब संस्था के संस्थापक अध्यक्ष तथा सक्षम के गया जिला सचिव समाजसेवी डॉ रामानुज महाराज बिहार से अकेले पहुंचे।

अपनी सेवा से सबको आकर्षित कर मोह लेने वाले डॉ रामानुज को यमुना मैया का आवास प्रमुख का दायित्व सौंपा गया। आवास प्रमुख होने के नाते आवास व्यवस्था संभालने के साथ साथ जन प्रबंधन, ओ पी डी, चश्माघर, चश्मा वितरण, भोजन वितरण इत्यादि को भी बखुबी संभाला। इतना ही नहीं नेत्र कुम्भ शिविर में आए हुए स्नानार्थियों को त्रिवेणी घाट संख्या 32 पर ले जाकर स्नान कराने का भी काम किया। सभी से डॉ रामानुज को ढे़र सारा आशीर्वाद मिला।

नेत्रकुम्भ – महाकुंभ में गया के चर्चित नेत्र चिकित्सक डॉ अभय सिम्बा भी एक सप्ताह के लिए अपनी सेवा देने पहुंचे थे। रामानुज के बारे में पुछने पर बताते हैं कि उनका जितना भी बड़ाई की जाए वो कम होगा। आगे उन्होंने कहा कि डॉ रामानुज की सेवा से सभी खुश थे भारत के कोने कोने से आए श्रद्धालु काफी प्रभावित थे।भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदीजी नेत्र कुम्भ की काफी सराहना की थी। नेत्रकुम्भ को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है। पिछली बार लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में हुआ था दर्ज। कई दिग्गज नेता, साधु संत से भी रामानुज की हुई मुलाकात। समापन, सम्मान सह आशिर्वचन कार्यक्रम में पीठाधीश्वर संत श्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात होने पर उन्होंने भी डॉ रामानुज कि की प्रशंशा।