दो दिवसीय राज स्तरीय डेंटल कॉन्फ्रेंस के अंतिम सत्र का उपमुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

संजीव कुमार ।

खगड़िया में खुलेगा मेडिकल कॉलेज
ज्ञात हो खगड़िया में 13वा बिहार डेंटल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें बिहार के विभिन्न जिला से इंडियन डेंटल एसोसिएशन के डॉक्टर का जमावड़ा हुआ उसमें विभिन्न विभिन्न चिकित्सा के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक पर विभिन्न बाहर से आए हुए डेलिगेट्स द्वारा एकेडमिक सेशन किया गया बिहार डेंटल एसोसिएशन के OGM मीटिंग में नए सत्र 2025 के लिए विभिन्न विभिन्न पद पर पूरे बिहार से आए चिकित्सकों को पदभार देकर सम्मानित किया गया जिसमें हमारे सहरसा कोशी ब्रांच के डॉक्टर प्रभात भास्कर को पूरे बिहार इंडियन डेंटल एसोसिएशन का CDH Convenor एवं सेंट्रल कौंसिल ऑफ़ मेंबर इंडियन डेंटल एसोसिएशन बिहार का बनाया गया जिसके लिए पूरे कोसी में सभी दंत चिकित्सक में खुशी का माहौल है।

आई एम ए- सहरसा के सभी प्रतिष्ठित चिकित्सक द्वारा उन्हें दूरभाष एवं सोशल मीडिया पर बधाई दिया गया |
साथ ही अभी तक के इतिहास में पहली बार सहरसा जिला को सत्र 2025 के लिए इंडियन डेंटल एसोसिएशन बिहार स्टेट डेंटल कॉन्फ्रेंस का होस्ट करने का सहरसा कोशी ब्रांच को दायित्व इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सेक्रेटरी कुमार मानवेंद्र द्वारा OGM मीटिंग खगड़िया में
सर्वसम्मानित से सोपा गया है यह बहुत गौरव की बात है कि सहरसा जैसे सुदूर क्षेत्र में इतिहास में पहली बार इस तरह का आयोजन होगा जिसमें देश के विभिन्न विभिन्न उच्च स्तर के डेंटल सर्जन शिरकत करेंगे और अपने अनुभव और योग्यता को एकेडमिक सेशन द्वारा और डेमो द्वारा पूरे बिहार के दंत चिकित्सक को एकेडमिक सेशन देंगे इसके लिए पूरे ब्रांच के दंत चिकित्सक एवं IMA के अध्यक्ष एवं सचिव ने सहरसा कोशी ब्रांच की सभी सदस्य को बधाई दी है| साथी इस आयोजन को सफल बनाने में भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया है हमारे कोसी ब्रांच के डॉक्टर प्रभात भास्कर ने सबका आभार प्रकट किया है|