सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 : सकीबुल का अर्धशतक पर बंगाल से हारा बिहार

पटना, 4 दिसंबर। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए मैच में बंगाल ने बिहार को नौ विकेट से हराया। बंगाल के करण लाल को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। ग्रुप ए में खेल रहा बिहार अपना अंतिम मुकाबला 5 दिसंबर को मध्यप्रदेश के खिलाफ खेलेगा।राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम ग्राउंड सी पर खेले गए इस मुकाबले में बंगाल ने टॉस जीत कर बिहार को बैटिंग का न्योता दिया। बिहार ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 147 रन बनाये। जवाब में बंगाल ने 14 ओवर में 1 विकेट पर 150 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।बिहार ने सकीबुल गनी के 79 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 147 रन बनाये। सकीबुल गनी 56 गेंद में 12 चौका व 1 छक्का की मदद से 79 रन बनाये। इसके अलावा अंकित सिंह ने 15 गेंद ममें 2 चौका की मदद से 11, कुमार रजनीश ने 17 गेंद में 2 चौका की मदद से 22,बिपिन सौरभ ने 11 गेंद में 1 छक्का की मदद से 13 रन की पारी खेली।

इसके अलावा मयंक चौधरी ने 6, सचिन कुमार सिंह ने 5, प्रशांत कुमार सिंह ने नाबाद 5 और आमोद यादव ने नाबाद 2 रन बनाये।बंगाल की ओर से मोहम्मद शमी ने 18 रन देकर 1, सयान घोष ने 32 रन देकर 2, प्रयास राय बर्मन ने 17 रन देकर 1 और शहबाज ने 27 रन देकर 1 विकेट चटकाये।148 रन के लक्ष्य को बंगाल ने 14 ओवर में 1 विकेट पर 150 रन बना कर प्राप्त कर लिया।बंगाल की ओर अभिषेक परोल ने 10 गेंद में चार चौका की मदद से 19 रन की पारी खेली। करण लाल ने 47 गेंद में 9 चौका व 6 छक्का की मदद से नाबाद 94 और सुदीप कुमार घरामी ने 27 गेंद में 1 चौका व 1 छक्का की मदद से नाबाद 32 रन बनाये।
बिहार की ओर से एकमात्र सफलता प्रशांत कुमार सिंह को मिली जिन्होंने 3 ओवर में 29 रन खर्च कर 1 विकेट चटकाये। आमोद यादव ने 3 ओवर में 25, गजेंद्र सिंह ने 3 ओवर में 33, हिमांशु सिंह ने 3 ओवर में 40 और सचिन कुमार सिंह ने 2 ओवर में 21 रन खर्च किये पर सफलता हाथ नहीं लगी।