अडानी बंधु की गिरफ्तारी एवं जेपीसी गठन की मांग को लेकर कॉंग्रेस पार्टी का देशव्यापी आंदोलन शुरू- कॉंग्रेस
विश्वनाथ आनंद।
गया( बिहार)- अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी के लोकप्रिय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे, सर्वमान्य नेता, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तथा बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के दिशा -निर्देश पर देश, राज्य, जिला, प्रखंड, पंचायत, बूथ, गांव- गांव, घर- घर तक चरणबध्द आंदोलन शुरू हो गया है। उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद समद, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, बैजू प्रसाद, भोला प्रसाद जहानाबादी ,सुनील कुमार सिन्हा, विपिन बिहारी सिन्हा, राज कुमार सिंह आदि ने संयुक्त रूप से कही.
उन्होंने आगे कहा कि देशभर के प्रदेश मुख्यालय तथा कई जिला में प्रदर्शन कर गौतम अडानी, इसके भतीजा सागर अडानी सहित सात लोगों की गिरफ्तारी तथा जेपीसी गठन कर केंद्र सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग किया।नेताओ ने कहा कि अडानी बंधु मोदी सरकार के सह पर सोलर एनर्जी ने 2020 से 2024 के बीच भारतीय सरकारी अधिकारियों को सरकार के संरक्षण में 25 करोड़ डॉलर से ज्यादा की राशि देने की गंभीर आरोप के बाद अमेरिका द्वारा गैर ज़मानती वॉरंट जारी किया है।नेताओ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा कि राहुल गांधी का कथन सत्य साबित हो रहा है,जैसा वो लगातार इस बात को देशवासी के बीच रखते आ रहे हैं कि मोदी सरकार हम दो हमारे दो की सरकार है यानी पूरा देश मोदी- साह, अंबानी- अडानी चला रहे हैं।नेताओ ने कहा कि देशभर में खड़गे , राहुल के नेतृत्व में तथा बिहार मे डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में लगातार चरणबध्द आंदोलन चाला कर हर हाल मे अडानी बंधु की गिरफ्तारी तथा इस मामले की निष्पक्ष जांच हेतु जेपीसी गठन करने के लिए कॉंग्रेस पार्टी आवाज बुलंद करते रहेगी।