सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे कलाकारों ने बिखेरी अपनी जलवा
चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज। स्वतंत्रता दिवस समारोह पर मोडर्न कीड्स प्ले स्कूल ए एस कालेज बिक्रमगंज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन विद्यालय के निदेशक सीएम चौधरी ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य अनिता गुप्ता तथा संचालन उपप्राचार्य अंजली सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में नन्हे बच्चों ने अपने नृत्य, संगीत से लोगों का मन मोह लिया। रिया कुमारी, प्रनिका, रूही, क्रिती ने भाव नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। वहीं आयुश कुमार, सौर्या, प्रिंस, शुभम के देश भक्ति, और भगवान राम के गीत पर प्रस्तुत भाव नृत्य को सभी ने सराहना की।
नन्हे कलाकार आयांश सिंह, आर्यन, आयांश के नृत्य कार्यक्रम का केंद्र रहा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य अनिता गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को मेडल, पाठ्य सामग्री आदि देकर सम्मानित किया गया। मौके पर नगरपरिषद बिक्रमगंज के पूर्व सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता, पूर्व वार्ड पार्षद आशा देवी, अजीत दास, सत्यम सिंह, राजेश सिंह, संजय गुप्ता, बबलू प्रसाद शिक्षिका सुरभी कुमारी, सिमरन कुमारी, चंचल कुमारी, लक्ष्मी गुप्ता, विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्रा और काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।