गया, टिकारी एवं औरंगाबाद में मनाया हर्षोल्लास के साथ 78 वां स्वतंत्रता दिवस

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)- मगध प्रक्षेत्र के गया, टिकारी, एवं औरंगाबाद में हर्षोल्लास के साथ 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने तिरंगे झंडे की सलामी देते हुए उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार एवं केंद्र की सरकार विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है. इसी योजना के तहत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र में विकास का रफ्तार जारी है. जिसका सीधा-सीधा लाभ आम जानताओं को मिल रहा है. गया जिला के टिकारी अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडलीय अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अनुमंडलीय पुलिस कार्यालय में अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी, गया टिकारी थाने में थाना अध्यक्ष, नगर परिषद कार्यालय में नगर अध्यक्ष, अनुमंडलीय बार एसोसिएशन टेकारी मे अध्यक्ष, इंटर महिला कॉलेज टिकारी में प्राचार्य, इसी तरह सुदूर ग्रामीण ग्रामीण क्षेत्रों, सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगे झंडे की सलामी देते हुए वीर सपूतों को नमन किया गया.

औरंगाबाद के समाहरणालय में जिला पदाधिकारी, अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक एवं ऐतिहासिक गांधी मैदान में प्रभारी मंत्री ने तिरंगे झंडे की सलामी देते हुए हर्षोल्लास के साथ 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. कई स्थानों पर कला संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें स्कूली बच्चों ने भाग लेते हुए अपना कला का प्रदर्शन किया. झंडा तोलन के उपरांत प्रसाद के रूप में जलेबी दिया गया. जिसका सभी ने आनंद उठाया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित होने वालों में अनुमंडलीय बार एसोसिएशन टिकारी के राजेश द्विवेदी, अधिवक्ता रामकुमार, इंटर महिला कॉलेज टिकारी के रामप्रवेश प्रसाद सोनी, प्रोफेसर गौतम कुमार, सहित दर्जनों लोगों का नाम शामिल है.