अंतरार्ष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के मौके पर शेरघाटी व्यवहार न्यायालय में जजो ने ली शपथ
चंदन मिश्रा ।
शेरघाटी।बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार बुधवार को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गया मदन किशोर कौशिक के दिशानिर्देश एवं अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश प्रथम दीपक कुमार के नेतृत्व में अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय शेरघाटी परिसर में सभी न्यायिक पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने किसी भी प्रकार के नशीली पदार्थो का सेवन नहीं करने का शपथ लिया साथ ही इससे होनेवाले हानिकारक प्रभावों से लोगों को अवगत कराने का संकल्प लिया।
इस मौके पर एडीजे तृतीय अमरजीत कुमार, सब्जज प्रथम रंजय कुमार, सब जज द्वितीय प्रीति कुमारी, प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट कुमार शिवम, कल्पना भारती, प्रज्ञा ऐश्वर्या, शबनम जवी, द्वितीय श्रेणी मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह के अतिरिक्त न्यायिक कर्मचारी अनूप कुमार, शशि सिंह, मनीष प्रकाश, महबूब मुस्तफा,जियाउद्दीन, मनीष श्रीवास्तव, राजू कुमार, सुमित कुमार, अभय कुमार के अलावे अन्य लोग भी उपस्थित थे।