भीषण गर्मी एवं लू से बचाव को लेकर नगर पंचायत में की गई बैठक
संतोष कुमार।
नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को मुख्य पार्षद मानती देवी की अध्यक्षता में भीषण गर्मी एवं लू से बचाव को लेकर वार्ड पार्षदों के साथ बैठक की गई।इस दौरान रजौली विधायक प्रकाश वीर,नगर पंचायत पदाधिकारी राजेश,लोक स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार,बिजली जेई भुवनेश्वर प्रसाद,भाजपा मण्डल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य गगन एवं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार चन्द्रवंशी भी मौजूद रहे।नगर पंचायत पदाधिकारी ने बताया कि नवादा जिला के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार के निर्देशानुसार माह के 15 तारीख को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया।इसी आलोक में मुख्य पार्षद की अध्यक्षता में बैठक किया गया है।बैठक में नगरवासियों को पेयजल,अघोषित बिजली कटौती,भीषण गर्मी एवं लू से बचाव मुख्य मुद्दा रहा।नगर पंचायत पदाधिकारी ने कहा कि गर्मी के शुरुआती दिनों से ही नगर पंचायत के विभिन्न चौक चौराहे पर शीतल पेयजल की व्यवस्था की जा रही है।वहीं भीषण गर्मी में आवश्यक रूप से बिजली विभाग को बिजली कटौती नहीं करने की बात कही गई।साथ ही लू से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने की बात कही गई।वहीं रजौली विधायक ने कहा कि बीते दिनों नवादा जिला मुख्यालय में जिला प्रभारी मंत्री ने जिले के आला अधिकारियों से लेकर प्रखण्ड एवं नगर पंचायत स्तर के पदाधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जिले में व्याप्त पेयजल, बिजली एवं भीषण गर्मी से चल रहे लू से बचाव को लेकर आवश्यक कदम उठाने की बात कही गई थी।जिसको लेकर नगर पंचायत कार्यालय में बैठक किया गया है।वहीं नगर पंचायत पदाधिकारी ने कहा कि वार्ड पार्षदों द्वारा भी कुछ मुद्दे के बारे में जानकारी दी गई है।कुछ मुद्दों का निराकरण नगर पंचायत प्रशासन द्वारा किया जाएगा।वहीं शेष मुद्दों को जिलाधिकारी नवादा को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया जाएगा।ताकि नगर पंचायत में व्याप्त मुद्दों का यथाशीघ्र निपटारा हो सके।