चैत्र नवरात्रि की अष्टमी की रात्रि में मां तारा देवी की की जाती है विशेष पूजा अर्चना- हिमांशु शेखर
विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी( बिहार ) चैत नवरात्र की अष्टमी की रात्रि में माँ तारा देवी की विशेष पूजा आराधना किया जाता है। इस अवसर पर माता के श्रृंगार दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्तगण आए । अष्टमी की रात्रि में सदियों से माँ तारा देवी के प्रांगण में अष्टमी की रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। भक्तों के स्वागत के लिए कई अस्थाई दुकानें सजी हुई थी। इस वर्ष चुनाव आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण कलाकार डॉ सुबोध कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में ग्रामीण कलाकारों ने अपनी भक्ति में प्रस्तुति से श्रोताओं का दिल जीत लिया। सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने सभी कलाकारों का स्वागत किया एवं सरकार से महर्षि कश्यप कीतपोभूमि केसपा ग्राम को पर्यटन सूची में शामिल करने की मांग किया है, एवं सरकार से यहां नवरात्र के अवसर पर माँ तारा महोत्सव बनाने का अनुरोध किया है।