सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बाल बाल बचे मरीज

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। सदर अस्पताल सासाराम के ट्रामा सेंटर में बीती रात शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग लगते हीं कुछ देर के लिए ट्रामा सेंटर में अफरा तफरी का माहौल हो गया तथा अस्पताल में भर्ती कई मरीज और कर्मी भी इधर-उधर भागने लगे। हालांकि इस दौरान ट्रॉमा सेंटर में कार्यरत कुछ स्वास्थ्य कर्मियों की सूझबूझ से जल्द हीं आग पर काबू पा लिया गया। जिससे सदर अस्पताल को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। बता दें कि गुरुवार की रात करीब दस बजे सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई और देखते हीं देखते विद्युत के तार सहित सभी विद्युत उपकरण जलने लगे। आनन-फानन में ट्रामा सेंटर में भर्ती सभी मरीजों को पहले बाहर निकाला गया फिर अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों ने ट्रामा सेंटर में मौजूद चार अलग-अलग फायर सिलेंडर का उपयोग करते हुए आग को बुझा दिया।

हालांकि आग लगने से ट्रामा सेंटर के सभी विद्युत उपकरण बुरी तरह जल गए और पूरे परिसर में अंधेरा फैल गया। जिसके कारण आपातकालीन सेवा को दूसरे कक्ष में स्थानांतरित करना पड़ा। वहीं घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए अस्पताल प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि ट्रामा सेंटर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से सभी विद्युत उपकरण पूरी तरह जल गए हैं तथा नुकसान का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी भर्ती मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालते हुए तत्काल आपातकालीन सेवा को दूसरे कक्ष में स्थानांतरित कर दिया गया। जहां सभी मरीजों का बेहतर इलाज चल रहा है।