महोत्सव स्थल का एसडीएम डीएसपी ने लिया जायजा

दिवाकर तिवारी ।

विधि व्यवस्था व सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई दिशा निर्देश जारी

सासाराम। चैत्र नवरात्र के दौरान मां ताराचंडी धाम परिसर में विगत कई वर्षों से होते आ रहे मां ताराचंडी महोत्सव को लेकर सदर एसडीओ आशुतोष रंजन एवं सदर डीएसपी दिलीप कुमार ने बुधवार को ताराचंडी धाम परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया। कार्यक्रम स्थल पर महोत्सव कमेटी के सदस्य सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं तथा युद्ध स्तर पर कार्य कराएं जा रहे हैं। इस दौरान एसडीएम डीएसपी ने पूरे कार्यक्रम स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महोत्सव कमेटी के सदस्यों को कई दिशा निर्देश जारी किए।

कार्यक्रम स्थल पर मंच निर्माण के साथ-साथ दर्शक दीर्घा को बांस बल्ले से बैरिकेडिंग की जा रही है तथा वाहन पार्किंग के लिए भी अलग से स्थल को चिन्हित किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ताराचंडी महोत्सव में भोजपुरी जगत के नामचीन कलाकार रितेश पांडे, अरविंद अकेला, अंतरा सिंह, शहनाज अख्तर, राहुल पांडे, नंदिनी शर्मा, अर्चना तिवारी सहित अन्य कलाकार शिरकत करेंगे। जिससे महोत्सव की भव्यता का खुद ही अंदाजा लगाया जा सकता है। बता दें कि आदर्श आचार संहिता में चैत्र नवरात्र के दौरान मां ताराचंडी धाम परिसर में आयोजित होने वाले चैती नवरात्र मेला व महोत्सव कार्यक्रम को लेकर कमेटी के सदस्यों ने जिला प्रशासन को आवेदन के माध्यम से सूचित कर दिया है। जिसको लेकर आज एसडीएम व डीएसपी ने विधि व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमीटी सदस्य फूलन पांडेय सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।