देश निर्माण में वैश्य समुदाय का अहम योगदान : दिलीप जयसवाल

धीरज ।

गया ।बिहार सरकार के राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल का गया आगमन हुआ है। शहर के होटल सम्राट में जयसवाल जी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। स्वागत कार्यक्रम के उपरांत जयसवाल जी ने उपस्थित तमाम वैश्य वर्ग के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बोले की आज देश में एक वैश्य प्रधानमंत्री है और गृह मंत्री भी वैश्य परिवार का है। मुझे गर्व है कि मैं भी वैश्य समाज से आता हूं। एकमात्र भाजपा ही ऐसी पार्टी है जहां सभी समाज का सम्मान होता है, सभी वर्गों को न्याय पूर्वक संगठन से लेकर सरकार में हिस्सेदारी मिलती है। देश और किसी भी राज्य का निर्माण और विकाश में वैश्य वर्ग का सबसे बड़ा योगदान होता है। वैश्य वर्ग जितना मजबूत होगा, देश भी उतना मजबूत होगा।

स्वगतकर्ता प्रेम सागर ने भी खुशी जाहिर करते हुए उपस्थित लोगों को संबोधित किया और बोले की जायसवाल जैसे मंत्री का बिहार सरकार में होना बिहार वासियों के लिए एक वरदान के बराबर है। विभाग में उनके होने से अब किसी भी गरीब का हक मारा नहीं जाएगा और हर गरीब को नियमानुसार तीन डिसमिल भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। चुनाव के बाद निसंदेह बिहार में विकास का कार्य उच्चतम गति से चलेगा और नया बिहार बनेगा। आज के कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही जिसमें भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिटु लोकसभा प्रभारी सि डी शर्मा, सुरेंद्र यादव देवानंद पासवान रौनक सेठ इत्यादि प्रमुख रहे।