बाल मजदूरी के लिए ले जा रहे छः बच्चों को आरपीएफ ने छुड़ाया, एक व्यक्ति गिरफ्तार
दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। रेलवे स्टेशन सासाराम से रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने बाल मजदूरी के लिए ले जा रहे छः नाबालिक बच्चों को बरामद किया है। मामले में आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह आरपीएफ की टीम सासाराम रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में गश्त कर रही थी। इसी दौरान आरपीएफ जवानों द्वारा फुट ओवरब्रिज पर 6 नाबालिग बच्चों को एक व्यक्ति के साथ संदिग्ध स्थिति में देखा गया और बच्चों से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि सभी बच्चों को गुजरात की एक फैक्ट्री में मजदूरी कराने हेतु ले जाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बच्चों की निशानदेही पर उनके साथ जा रहे एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।
जिसके साथ फिलहाल सख्ती से पूछताछ चल रही है। सभी नाबालिग बच्चे औरंगाबाद जिले के निवासी हैं तथा सभी की उम्र 12 वर्ष से 18 वर्ष के बीच की बताई जाती है। वहीं इस रेस्क्यू अभियान में बाल मजदूरी के खिलाफ कार्य करने वाली एक संस्था ने भी भरपूर सहयोग किया तथा बच्चों को बहला-फुसलाकर कर मजदूरी के लिए ले जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ जीआरपी थाने को सुपुर्द कर अग्रतर कार्यवाही की जा रही है। छापेमारी टीम में अवर निरीक्षक दीपेंद्र सिंह राणावत, आरक्षी वशिष्ठ यादव, एवं महिला सदस्य चंदा गुप्ता शामिल रहे।