गेल इंडिया लिमिटेड आरोग्य सोशल एंबुलेंस रथ को बेल्हड़िया मोड़ से हरी झंडी दिखाकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए निशुल्क चिकित्सा हेतु किया गया रवाना.
विश्वनाथ आनंद
टिकारी( बिहार )- भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही गेल इंडिया लिमिटेड आरोग्य सोशल के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के वंचित बस्ती गांव में मुफ्त चिकित्सा इलाज हेतु एंबुलेंस रथ को बेलहरिया मोड़ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. उक्त जानकारी टिकारी के भाजपा नेत्री सह नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सिंधु जैन ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहीं. उन्होंने आगे कहा कि एम्बुलेंस रथ में चिकित्सक डाक्टर एकबाल, फर्माशिष्ट में डाक्टर राज अन्य उपकरणों जैसे में वीपी जांच, शुगर जांच,पेन क्लियर दवा, आदि
बुनियादी सुविधा उपलब्ध कर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर मुफ्त इलाज, दवा के साथ करना मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने आगे कहा कि चिकित्सक द्वारा उचित सलाह भी दिया जायेगा. उन्होंने आगे कहा कि कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेताओं में भाजपा नेत्री सह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सिंधु जैन, भाजपा नेत्री माया कुमारी, भाजपा नगर अध्यक्ष पुष्पा चौरसिया, भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष दक्षिणी अनिल पासवान, कोंच उतरी अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, वरीय भाजपा नेता शशि प्रियदर्शी, सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष टिकारी संजय जैन, पूर्व नगर अध्यक्ष गणेश प्रसाद, महामंत्री टिकारी दक्षिणी शिवबल्लभ मिश्र, महामंत्री टिकारी नगर प्रभाष आनंद, मोहित कुमार, उपाध्यक्ष कोंच उतरी निकू कुमार,, किसान मोर्चा अध्यक्ष कोंच उत्तरी सुधीर शर्मा,आईटी सेल संयोजक टिकारी दक्षिणी सुमित कुमार, कृष्णकांत सिंह, धनंजय सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे. वहीं भाजपा के शिव वल्लभ मिश्र ने कहा कि गाड़ी के तहत मुफ्त इलाज पूरा पंचायत के ग्राम अलालपुर में करीब 40, 45लोगो को किए जाने की बात फार्मा शिष्ट डाक्टर राज ने कही. यह गाड़ी आज से एक वर्ष तक नियमित रूप से सुदूर क्षेत्र ग्रामीण इलाकों में ग्राम वार समुचित इलाज किया जाना है. इस अवसर पर हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को रवाना करते नेताओ ने वंदे मातरम्,भारत माता कि जय, नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमितशाह, जिंदाबाद का नारा बुलंद किया.