एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस बलों के द्वारा अवैध अफीम की खेती पर की गई बड़ी कार्रवाई

संतोष कुमार,

रजौली-थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत अंतर्गत परतौनिया एवं चरघरवा गांव के जंगलों में रविवार को एसपी नवादा अम्बरीष राहुल के निर्देशानुसार दंडाधिकारी की मौजूदगी में एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम के सहयोग से करीब एक एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया गया।एसडीपीओ ने बताया कि सूचना तंत्र के द्वारा जानकारी मिली थी कि रजौली थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्र में भारी मात्रा में अफीम की खेती की जा रही है।सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई को लेकर एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई।जिसमें थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार,एसआई गौतम कुमार,जिला पुलिस बल एवं बज्र टीम भी शामिल थे।घण्टों चले ऑपरेशन में एक एकड़ जमीन पर कच्ची अफीम की खेती को ध्वस्त किया गया।एसडीपीओ ने बताया कि सुबह में भौर गांव में पहाड़ी दुर्गम रास्तों को पार करते हुए टीम ने यह सफलता अर्जित की है।साथ ही बताया कि जंगल में नालों के पास एवं छोटी पहाड़ी की घाटियों के बीच छुपी हुई जमीन पर लगी है अफीम की फसल लगभग तैयार हालत में थी।अगर समय रहते इसको ध्वस्त नहीं किया जाता तो करोड़ों के मूल्य का नशा बाजार तक पहुंच जाता।पुलिस की कार्रवाई कई दिनों की लगातार प्लानिंग एवं सटीक आसूचना संकलन के बदौलत सफल हुई है।वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि परतौनिया के दो जगहों पर अफीम की खेती को दंडाधिकारी के सामने विनष्ट किया गया है।वहीं अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है।

 

पहले भी की गई है अफीम की खेती के विरुद्ध कार्रवाई

इससे पूर्व भी विगत दो वर्षों में तीन बार पुलिसिया कार्रवाई कर इसी स्थान के आसपास अफीम की खेती को विनष्ट किया गया था।किंतु सुदूरवर्ती क्षेत्र के कारण बार-बार पुलिसिया कार्रवाई के बाद भी अफीम का कारोबार फल-फूल रहा है।बताते चलें कि बीते वर्ष 2023 के 4 फरवरी को परतौनिया गांव में तीन एकड़ में रहे अफीम को विनष्ट किया गया था।वहीं मौके से 20 किलोग्राम हरा अफीम एवं एक रायफल बरामद किया गया था।वहीं 26 फरवरी को परतौनिया एवं चरघरवा गांव के समीप 3.5 एकड़ में फैले अफीम की खेती को विनष्ट किया गया था।वहीं वर्ष 2022 के 13 मार्च को लगभग सवा एकड़ में रहे अफीम को विनष्ट किया गया था।

You may have missed