भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक दिल्ली में संपन्न. बैठक में कई प्रस्ताव पारित.
विश्वनाथ आनंद,
पटना( बिहार)- दिल्ली में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के दो दिवसीय बैठक कई प्रस्ताव पारित कर सम्पन्न किया गया. उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए भाजपा के लघु उद्योग प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी ई.शम्भु नाथ केशरी ने कहीं . उन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि बैठक के दौरान बिहार सरकार के मंत्री डा.प्रेम कुमार, ,जिला अध्यक्ष प्रेम शंकर कुमार, पूर्व अध्यक्ष धनराज शर्मा, पूर्व सांसद रामजी मांझी, लोकसभा प्रभारी सी.डी. शर्मा,विस्तारक प्रिंस कुमार, महादलित प्रकोष्ठ संयोजक विजय मांझी,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक प्रमोद चंद्रवंशी जी सहित कई लोग गया से प्रतिनिधि सदस्य उपस्थित हुए, तथा इस मौके पर राजनीतिक प्रस्ताव, आर्थिक प्रस्ताव, आदि प्रस्ताव को पारित किया गया. उन्होंने आगे कहा कि अधिवेशन में आगामी लोकसभा चुनाव को चुनौती मानते हुए पिछले दस साल में मोदी सरकार के किए गए जनकार्यों को जन जन पहुंचाने का संकल्प लिया गया.अबकी बार 400 पार के संकल्प के साथ एक बार फिर से मोदी सरकार बनाने का निर्णय लिया गया. उन्होंने आगे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का उत्साहवर्धन संबोधन सुनने का मौका मिला, गृह मंत्री अमित शाह जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नडडा जी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी,का भी मार्गदर्शन मिला. बिहार के प्रदेश अध्यक्ष उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जी एवं उप मुख्यमंत्री l विजय सिन्हा जी , गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय जी, पूर्व अध्यक्ष संजय जायसवाल जी, पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोंर जी, मंगल पाण्डेय, नितीन नवीन
सहित बिहार के प्रमुख नेताओं से मुलाकात हुआ.