बाल संरक्षण आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण सह क्षमतावर्धन कार्यशाला का आयोजन

DIWAKAR TIWARY.

रोहतास। जिला बाल संरक्षण इकाई एवं मिरेकल फाउंडेशन इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को बाल संरक्षण आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण सह क्षमता वर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, अपर समाहर्ता चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन एवं उप समाहर्ता भूमि सुधार मनीष कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। जिसमें रोहतास, बक्सर, कैमूर एवं भोजपुर जिले के बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल गृह, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, ऑब्जर्वेशन होम, चाइल्ड हेल्प लाइन सहित बालिका गृह से संबधित कर्मियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया। सर्वप्रथम जिला बाल संरक्षण इकाई के संयुक्त निदेशक धर्मवीर सिंह ने आगत अतिथियों का पौधा देकर स्वागत किया।

जिसके बाद मिरेकल फाउंडेशन के सहायक प्रबंधक दीपक कुमार सिंह ने हर बच्चे के लिए एक स्नेहपूर्ण परिवार और बिहार में परिवार आधारित वैकल्पिक देखभाल की दिशा में बदलाव को लेकर प्रशिक्षण के बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल लोगों को किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण ) अधिनियम 2015 के बारे में जानकारी दी गई और बच्चों के कल्याण के लिए सभी हितधारको को संवेदनशील बनाने का भी प्रयास किया गया। मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई बक्सर के सहायक निदेशक विकास सिंह, मिरेकल फाउंडेशन के सहायक प्रबंधक दीपक कुमार सिंह, रोहतास के बाल संरक्षण पदाधिकारी मेराजुद्दीन सदानी, विक्रमादित्य पाल, संतोष उपाध्याय सभी अन्य लोग उपस्थित रहे।