समाज व क्षेत्र के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं मतदाता- डीएम
DIWAKAR TIWARY.
मतदाता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ हुए सम्मानित, मताधिकार के प्रयोग की दिलाई गई शपथ
रोहतास। 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरुवार को शहर के फजलगंज स्थित मल्टीपरपस हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के क्रम में बेहतर कार्य करने वाले जिले के सभी चयनित बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डीएम ने जिले के सभी 2353 मतदान केंद्रों के बीएलओ को उनके अच्छे कार्यों हेतु प्रशंसा की एवं उन्हें भविष्य में भी प्रदत्त कार्यों को तत्परतापूर्वक व गुणवत्तापूर्ण ढंग से करते रहने का निर्देश दिया। सर्वप्रथम मतदाता दिवस कार्यक्रम का जिलाधिकारी नवीन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। जिसके बाद कार्यक्रम के संबोधन में डीएम ने कहा कि एक लम्बे संघर्ष के बाद हमें मताधिकार प्राप्त हुआ है तथा इस महत्वपूर्ण दायित्व का हमें जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने एवं निर्वाचकों को एक अच्छी साफ-सुथरी छवि का प्रतिनिधि चुनने हेतू जागरूक करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने वर्ष 2011 से प्रत्येक 25 जनवरी को भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक मतदाता अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए योग्य व्यक्ति को चुन कर समाज और क्षेत्र का विकास कर सकते हैं। इसलिए मैं युवाओं से अपील करूँगा कि निडर होकर मतदान अवश्य करें तथा समाज के सभी वर्गों को मतदान के प्रति जागरूक करने एवं मतदान का महत्व बताने हेतु आगे आएं। वहीं कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित लोंगों को लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने के लिए धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय आदि से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार के प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई तथा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों व विशेष रूप से मतदान केन्द्रस्तरीय पदाधिकारियों को बधाई देते हुए डीएम ने कहा कि आपके सतत प्रयासों से जिले के निर्वाचक सूची का स्वास्थ्य सभी मानकों पर अत्यंत बेहतर हुआ है। एक जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर अंतिम प्रकाशन में निर्वाचक सूची का लिंगानुपात 922 हो चुका है। जिससे निर्वाचक सूची के लिंगानुपात में ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज की गई है तथा राज्य की जनसंख्या लिंगानुपात के समतुल्य होने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के क्रम में जिले में 18 से 19 वर्ष के 33036 पात्र युवाओं के नाम निर्वाचक सूची में जोड़े गए है तथा पूरे जिले में सघन अभियान चलाकर मृत, स्थानांतरित एवं दोहरी प्रविष्टियों का सत्यापन कर उनका नियमानुसार विलोपन भी किया गया है। एक जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर जिले में निर्वाचको की कुल संख्या – 22,43295 है। जिसमें 11,67206 पुरुष, 10,76029 महिला तथा 60 अन्य श्रेणि के मतदाता हैं। कार्यक्रम के अंत में निर्वाचक सूची के त्रुटि निराकरण की दिशा में नागरिक एवं निर्वाचक के रूप में सभी से सहयोग की कामना करते हुए डीएम ने पुनः 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। मौके पर उपविकास आयुक्त शेखर आनंद, एडीएम चंद्र शेखर प्रसाद, सदर एसडीओ आशुतोष रंजन, उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व काफी संख्या में निर्वाचक उपस्थित रहे।