प्रखंड प्रमुख की कुर्सी बरकरार, अविश्वास प्रस्ताव खारिज

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिले के दिनारा प्रखंड प्रमुख रेणु देवी के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन के लिए गुरूवार को विशेष बैठक हुई। बैठक में एक भी सदस्य उपस्थित नहीं हुए। जिसके कारण चर्चा होने से पहले ही सदस्यों की अनुपस्थिति को देखते हुए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी रोहित राज ने अविश्वास प्रस्ताव के खारिज होने की घोषणा की। जिससे प्रमुख की कुर्सी बरकरार रह गई। गौरतलब हो कि प्रखंड प्रमुख रेणु देवी के खिलाफ 28 में से 11 पंचायत समिति सदस्य आलोक कुमार, मोहम्मद इम्तियाज अली, मदन प्रसाद, राजू कुमार, डब्लू कुमार, सुकरंजन चौधरी, मीना देवी, पुनीता कुमारी आदि ने 1 जनवरी को आवेदन देकर अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था।

पंचायत राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी रोहित राज ने प्रमुख को विश्वास प्रस्ताव की सूचना देते हुए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 1 जनवरी को सुबह 11 बजे पंचायती राज अधिनियम के तहत विशेष बैठक की तिथि निर्धारित करने का निर्णय लिया। जहां गुरुवार को निर्धारित तिथि अनुसार बैठक आयोजित हुई। जिसमें एक भी सदस्य उपस्थित नहीं हुए। जिसके कारण अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने से प्रमुख की कुर्सी बरकरार रह गई। अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद जहां प्रमुख समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई वहीं विरोधी खेमे में मायूसी देखी गई। इस मौके पर रेनू देवी ने कहा कि यह जीत उनके सहयोगी सदस्यों विशेषकर महिला सदस्यों की है। जिन्होंने हर कदम पर साथ दिया। हम विकास में विश्वास करते है तकरार में नहीं। वहीं इस संबंध में बीपीआरओ रोहित राज ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए गुरुवार को विशेष बैठक बुलाई गई, लेकिन बैठक में एक भी पंचायत समिति सदस्य उपस्थित नहीं हुए। लिहाजा प्रखंड प्रमुख रेणु देवी के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को नियमानुसार खारिज करना पड़ा।