उपमुखिया के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन को मुखिया ने किया अस्वीकृत

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहर पंचायत के उपमुखिया विजय कुमार पटेल के विरुद्ध वार्ड सदस्यों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन को मुखिया आभा देवी ने त्रुटि पूर्ण बताते हुए अस्वीकृत कर दिया है। गौरतलब हो कि नोनहर पंचायत के उपमुखिया विजय कुमार पटेल पर अविश्वास से संबंधित आठ वार्ड सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन पिछले दिनों मुखिया आभा देवी को दिया गया था। मुखिया ने पंचायत सरकार भवन में वार्ड सदस्यों के बैठक में आवेदन को त्रुटि पूर्ण बताते हुए अस्वीकृत कर दिया। मुखिया ने बताया कि वार्ड सदस्यों द्वारा उपमुखिया पर दो आरोप लगाया गया है।

जिसमें पहले आरोप में कहा गया है कि उपमुखिया द्वारा पंचायत के बैठक में वार्ड सदस्यों को किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया जाता है, वहीं दूसरा आरोप है कि पंचायत के विकास कार्य में उपमुखिया वार्ड सदस्यों से किसी प्रकार का वार्तालाप नहीं करते है। वार्ड सदस्यों द्वारा उपमुखिया पर लगाए गए दो आरोप तर्कसंगत नहीं है। इसके अलावा उपमुखिया पर कोई तथ्य पूर्ण आरोप नहीं होने के कारण अविश्वास प्रस्ताव के लिए दिये गये आवेदन को अस्वीकृत किया जा रहा है। मुखिया के इस फैसले को पक्षपात पूर्ण बताते हुए वार्ड सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की है तथा इसे वरीय अधिकारी के समक्ष रखने की बात कही है।

You may have missed