आगामी 17 जनवरी को औरंगाबाद के अनुग्रह नारायण नगर भवन में राजद कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन को लेकर किया गया बैठक.
विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद (बिहार)- बिहार के औरंगाबाद के अनुग्रह नारायण नगर भवन में आगामी 17 जनवरी को राजद कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन का आयोजन करने को लेकर बैठक किया गया. बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि राजद कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में जिले भर से राजद कार्यकर्ता शामिल होंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता, विधायक श्रीमती विधायक संगीता कुमारी , विधायक निरंजन राय , विधायक मोहम्मद अली अशरफ सिद्दीकी ,विधान पार्षद सौरभ कुमार ,अनुसूचित जाति राजद प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु, श्रीमती अनीता भारती महासचिव महिला राजद एवं जिले के सभी राजद विधायक व प्रदेश के पदाधिकारी तथा सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष भाग लेंगे .उक्त कार्यक्रम की तैयारी को लेकर औरंगाबाद निजी सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कार्यक्रम की सफलता की व्यापक तैयारी पर चर्चा की गई. बैठक की तैयारी हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार कुशवाहा ने किया और संचालन जिला के प्रधान महासचिव अनिल टाइगर ने किया. बैठक के दौरान बताया गया कि सम्मेलन में केंद्र सरकार की जन विरोधी नीति, बेरोजगारी, कमर तोड़ महंगाई आदि पर सम्मेलन में चर्चा की जाएगी. साथ ही साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उनके द्वारा किए गए वादा को पूरा करने के दिशा में उठाया गया क्रांतिकारी प्रयास का कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा. बैठक में प्रदेश महासचिव कौलेश्वर यादव,ई सुबोध कुमार सिंह,पूर्व विधायक सुरेश मेहता, जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव,आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय उज्जवल,यूसुफ आजाद अंसारी,संजय यादव,चंदन यादव, मनोरमा पासवान,सतेंद्र यादव, संतोष यादव,नंदलाल यादव ,सुनील यादव,उदय भारतीय,युवा नेता बिकाश यादव,सरून पासवान, महफूज आलम,रणविजय यादव, इंदल सिह यादव, राघवेंद्र प्रताप सिंह,सतेंदर यादव,राजदेव पाल,शत्रुध्न कुमार, महेंद्र मेहता,नेसार अहमद, सहित दर्जन लोगों का नाम शामिल है.