एकल अभियान गया टिकारी संच की बैठक विश्व हिंदू परिषद के प्रांगण में संपन्न.

विश्वनाथ आनंद
टिकारी( बिहार )- एकल अभियान टिकारी संच के तत्वाधान में टिकारी स्थित विश्व हिंदू परिषद प्रांगण में एक आवश्यक बैठक आहूत किया गया.आयोजित बैठक में संच के 30केंद्र के आचार्य ,आचार्या उपस्थित रहे. इस बैठक में मुख्य रूप से अयोध्या धाम से संकल्पित किया अक्षत, मंदिर का फोटो, पर्चा आदि का वितरण अपने -अपने केंद्र अंतर्गत हर घर में आमंत्रण हेतु देने का निर्देश संच के अधिकारी द्वारा दिया गया.साथ ही आगामी 25जनवरी से 25मार्च तक अयोध्या मंदिर दर्शन हेतु राम भक्त का पंजीयन भी करने को कहा गया.आगामी 22जनवरी को अपने – अपने ग्राम के मंदिर में विशेष पूजा -अर्चना हरि कीर्तन, व रात्रि में दीपोत्सव करने की बात भी कही गई.स्वामी विवेकानंद जी के जयंती भी युवा दिवस के रूप में मनाई गई.लोगो ने स्वामी विवेकानंद जी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए स्वामी विवेकानंद अमर रहे की नारा भी बुलंद किया.बैठक के अंत में टिकारी के वरीय भाजपा नेता स्व महावीर प्रसाद जैन जी के निधन उपरांत 02मिनट का मौन धारण कर आत्मा की शांति की कामना ईश्वर से किया और श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किया गया.इस मौके पर संच अध्यक्ष गणेश प्रसाद, सचिव शिवबल्लभ मिश्र, उपाध्यक्ष शशि प्रियदर्शी, भाजपा नेता सेवक बिट्टू सिंह, रौशन कुमार,प्रमुख महेश कुमार ग्राम प्रमुख कपिल प्रसाद सहित आचार्य आचार्या में बिन्नी कुमारी , अनीता कुमारी, अखिलेश कुमार, तन्नू कुमार, प्रभा कुमारी, रजनी कुमारी, सरोज देवी, मालती देवी, प्रमोद कुमार, ज्ञानती देवी आदि लोग मौजूद थे.

You may have missed