भीम आर्मी के सदस्यों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया।

मनोज कुमार,

गया – भीम आर्मी के सदस्यों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जिले में भीम आर्मी के सदस्य द्वारा लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व को बड़ी संख्या में लोग शहर के गांधी मैदान से पैदल मार्च निकले थे, यह पैदल मार्च से गांधी मैदान से निकलकर शहर के मुख्य चौराहा से होते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे, इसी दौरान पुलिस और भीम आर्मी के सेना के बीच झड़प हो गई। भीम आर्मी सैकड़ो की संख्या में एसपी कार्यालय पहुंचे एवं एसएसपी कार्यालय के बंद गेट को तोड़ने का भी प्रयास कर रहे थे इसी बीच पुलिस में भीम आर्मी के सेना पर लाठी चार्ज करते हुए आंसू गैस छोड़े। भीम आर्मी के सदस्यों ने बताया कि जिले में लगातार अपराधी घटनाएं बढ़ती जा रही है बहुजन समाज के लोग साथ-साथ आम नागरिक का मीडिया को भी निशाना बना रहे हैं उनके साथ कोई घटना दुर्घटना होती है तो संबंधित थाना किस दर्ज कर लेते हैं उसे उसका कोई कार्रवाई नहीं होती यह सब हम लोग लेकर हम लोग प्रदर्शन कर रहे थे। इस मामले को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि भीम आर्मी के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था, दौरान इस दौरान किसी के बहकावे में पुलिस पर हमला कर दिया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाठी चार्ज किया गया एवं इस मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।