हिन्दी भारतीय संस्कृति की आत्मा है – कॉंग्रेस

मनोज कुमार,

आज कॉंग्रेस पार्टी के तत्वाधान मे स्थानीय चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण मे विश्व हिंदी दिवस मनाई गई।
इस अवसर पर उपस्थित बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह,राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, प्रो अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह, डॉ संतोष कुमार सिंह टिंकू गिरी, उदय शंकर पालित, मोहम्मद समद, रूपेश चौधरी, अशोक राम, राहुल चंद्र वंशी, सकल देव यादव, अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, आदि ने कहा कि विश्व के सबसे ज्यादा बोली जाने वाली पांच भाषाओ में एक हिन्दी, भारतीय संस्कृति की आत्मा है।
नेताओं ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने हिन्दी के प्रचार- प्रसार के लिए सन 2006 में हर साल 10 जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस मनाने का ऐलान किया था। जिसे दुनियाभर में हिंदी के विकास करने और एक अंतर्राष्ट्रीय भाषा के तौर पर प्रचारित-प्रसारित करने के मकसद से विश्व हिंदी सम्मेलन की भी शुरुआत हुई थी।
नेताओं ने कहा कि विश्व हिंदी दिवस मनाने का मकसद दुनिया के तमाम देशों में बसे भारतीय को एक सूत्र में बंधना, तथा अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर यह हिन्दी भाषा अपनी उपयोगिता साबित कर दिखा रही है।
नेताओं ने कहा कि आज देश के सभी सरकारी दफ्तरों , स्कूलों, देशी ,विदेशी विश्वविद्यालयों , हिन्दी पढ़ाने वाले पीठ सहित अलग, अलग सभी राजनीतिक, सामाजिक संगठन, द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जो इस ऐतिहासिक, पौराणिक, मधुर हिन्दी भाषा की व्यापकता को दर्शाता है।
आज विश्व के सभी हिन्दी प्रेमियों के लिए यादगार दिन है, जिस अवसर पर प्रति वर्ष विश्व हिन्दी दिवस मनाने का संकल्प दोहराया।

You may have missed