दिवाली के पहले गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार का निकाला दिवाला – कॉंग्रेस

धीरज गुप्ता,

गया।त्योहारों के मौसम में रोजाना उपयोग में आने वाले खाद्यपदार्थों जैसे आटा, दाल, चीनी, प्याज, के दामों मे 80% तक की बढ़ोतरी से गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार त्राहि, त्राहि कर रहें है।बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार मोहम्मद समद, अहमद राजा खान,श्रावण पासवान, शिव कुमार चौरसिया, राहुल कुमार, उदय शंकर पालित, प्रद्युम्न दुबे, अभिषेक श्रीवास्तव, रूपेशचौधरी, श्रीराम दुबे अशोक राम, सुजीत गुप्ता, आदि गया शहर के अनुग्रह नारायण रोड में आमजनों के सहयोग से जनजागरण अभियान चला कर बढ़ाती हुई कमरतोड़ महँगाई के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए कहा कि प्याज के दाम खुदरा मे 80₹/ किलो तथा अरहर के दाल 170₹/किलो होने से गरीब की थाली से दाल, प्याज गायब हो गया है।नेताओं ने कहा यही देश के प्रधानमंत्री तथा उनके सहयोगी जब कॉंग्रेस के शासनकाल में 40₹/किलो प्याज होने पर इसे बैंक के लॉकर में रखने का ताना देते थे, तथा महँगाई को डायन बताते थे, आज देश मे कमरतोड़ महँगाई को अपना महबूबा बनाए हुए हैं।नेताओं ने कहा कि आखिर भारत मे गरीबो की सबसे लोकप्रिय सब्जी कहे जाने वाले प्याज का दाम एका एक आसमान छुने के पीछे कौन सा राज है, जबकि भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा प्याज उत्पादन करने वाला देश है। नेताओं ने दिवाली पर गरीब, मध्यमवर्गीय परिवार का निकाला दिवाला की संज्ञा देते हुए कहा कि ” रोको महँगाई, बांधो दाम, नहीं तो होगा चक्का जाम ” के नारों को बुलंद करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ चल रहे चरण बद्ध आंदोलन को और तेज करते हुए केंद्र सरकार से महँगाई कम करने की मांग करेगी।

You may have missed