एमयू के इंटर कॉलेज चेस टूर्नामेंट-2023 में जीबीएम काॅलेज की शानदार प्रतिभागिता -छात्रा निशा भारती को प्रथम तथा सोनी कुमारी को तृतीय स्थान
धीरज गुप्ता,
गया। गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय की छात्रा निशा भारती तथा सोनी कुमारी ने मगध विश्वविद्यालय, बोधगया द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज चेस टूर्नामेंट-2023 में क्रमशः प्रथम तथा तृतीय स्थान प्राप्त करके कॉलेज का नाम रौशन किया है। सभी विजेताओं को ट्रॉफीज, मेडेल्स तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है। प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ एवं बर्सर डॉ. सहदेव बाउरी सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने विजेता छात्राओं को इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। कॉलेज की पीआरओ डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि गत शुक्रवार दिनांक 3 नवंबर को कॉलेज की छात्राएँ इंटर कॉलेज चेस टूर्नामेंट-2023 में भाग लेने खेलकूद प्रभारी डॉ पूजा राय एवं शिक्षकेतर कर्मी रौशन कुमार के संरक्षण में दाउदनगर कॉलेज गयी थीं, जहाँ छात्राओं की प्रतिभागिता अत्यंत प्रशंसनीय रही हू। छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के फलस्वरूप गौतम बुद्ध महिला कॉलेज को इंटर कॉलेज चेस टूर्नामेंट-2023 में रनर्स ट्राफी प्राप्त हुई है। आगामी सोमवार को छात्राएँ इंटर कॉलेज वॉलीबॉल टूर्नामेंट-2023 में भाग लेने राम लखन सिंह यादव कॉलेज, औरंगाबाद जायेंगी।