प्रकृति व पहाड़ संरक्षक सह समाजसेवी विनय सिंह होंगे एनजीओ द्वारा सम्मानित

संतोष कुमार,

रजौली-प्रखण्ड क्षेत्र के रजौली पूर्वी पंचायत स्थित लोमस ऋषि को पर्यटक क्षेत्र घोषित करने को लेकर पटना उच्च न्यायालय के फैसले से पूरे नवादा जिला के लोग उत्साहित हैं।यह छपरा गांव निवासी विनय कुमार सिंह के उच्च न्यायालय में पीआईएल फाइल करने के कारण हुआ है।इसी के आलोक में सोसाइटी ऑफ एनजीओ अवेयरनेस सह आर्यभट्ट एजुकेशन सोशल साइंस और लोक स्वातंत्र्य संगठन (पीयूसीएल) की ओर से रजौली पश्चिमी पंचायत के मनरेगा भवन में 6 नवम्बर 2023 को दोपहर में 2 बजे दिन में एक एतिहासिक भव्य जनहितैषी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।पीयूसीएल के राष्ट्रीय पार्षद दिनेश कुमार अकेला ने बताया कि प्रथम चरण में रजौली को पर्यटक क्षेत्र घोषित करने में अहम योगदान देने वालों का सम्मानपूर्वक सम्मानित किया जाएगा।ख़ासकर इसके असली हकदार विनय कुमार सिंह समेत अन्य सहयोगियों को उपहार के साथ सम्मानित किये जाने की बात कही है।वहीं दूसरे चरण में घोषित किए गए रजौली पर्यटक क्षेत्र के चौमुखी विकास पर गहन विचार विमर्श किया जाएगा।साथ ही तीसरे चरण में रजौली वासियों के लिये कुछ रचनात्मक कार्यों की घोषणा की जाएगी।सोसाईटी ऑफ एनजीओ अवेयरनेस सह आर्यभट्ट एजुकेशन सोशल साइंस के अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद शर्मा तथा पीयूसीएल के राष्ट्रीय पार्षद दिनेश कुमार अकेला ने बताया कि उक्त जनपक्षीय कार्यक्रम में तमाम जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों के साथ पत्रकारों को भी आमंत्रित किया गया है। रजौली क्षेत्र के समग्र विकास के उद्देश्यों से प्रायोजित यह एक एतिहासिक अद्भुत अनमोल कार्यक्रम है।उक्त अद्वितीय समारोह में भाग लेकर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने के लिए आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

You may have missed