डीआईजी एवं एसपी कार्यालय परिसर में वेटिंग रूम का एमएलसी ने किया शिलान्यास
दिवाकर तिवारी ।
कई सुविधाओं से सुसज्जित होगा आगंतुक कक्ष, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना मद से कराया जा रहा निर्माण।
रोहतास। जिले के डेहरी पुलिस मुख्यालय केंद्र स्थित डीआईजी एवं एसपी कार्यालय परिसर में शनिवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत आगंतुक कक्षा एवं भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। बिहार विधान परिषद के सदस्य अशोक कुमार पांडे, शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा एवं रोहतास एसपी विनीत कुमार ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन करते हुए निर्माण कार्य का शिलान्यास किया तथा कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में एमएलसी अशोक कुमार पांडे ने कहा कि जब भी मैं डीआईजी और एसपी कार्यालय में आता था तो देखता था की कार्यालय परिसर में आम-जनों के बैठने के लिए कोई कक्ष या प्रतीक्षालय नहीं है।
जिसे देखकर काफी तकलीफ होती थी और दूर दराज से आए लोगों को कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ता था। लिहाजा मैंने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत बिहार विधान परिषद मद से आगंतुक कक्ष एवं भवन निर्माण स्वीकृति के लिये राशि आवंटित की। जिसका आज विधिवत शिलान्यास किया गया है। वहीं रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि बिहार विधान परिषद के सदस्य अशोक कुमार पांडे द्वारा अपने मद से डीआईजी और एसपी कार्यालय में आगंतुक कक्ष एवं भवन निर्माण कराया जा रहा है। जिसके लिए रोहतास पुलिस इनका आभार प्रकट करती है। उन्होंने कहा कि कार्यालय में आम-जनों को बैठने के लिए कोई प्रतीक्षालय या भवन नहीं था। जिससे दूर-दराज से आये लोगों को कई परेशानी झेलनी पड़ती थी। लेकिन अब आगंतुक कक्षा के शिलान्यास एवं निर्माण होने के बाद आम-जनों को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। आगंतुक कक्ष को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा। ताकि आम जनों को सहूलियत मिल सके।