रेलवे टिकट कालाबाज़ारी के जुर्म में दो व्यक्ति गिरफ्तार
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। दशहरा के दौरान रेलवे में आरक्षित सीटों की बढ़ती मारामारी को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज के निर्देश पर अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया है। सासाराम पोस्ट के आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार तथा अपराध आसूचना शाखा निरीक्षक पंकज कुमार यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को आरपीएफ़ पोस्ट सासाराम के जवानों ने करगहर बाजार स्थित रूपम इंटरनेट दुकान पर छापेमारी की तथा विनोद वीर सावरकर को गिरफ्तार किया गया। वहीं गिरफ्तार व्यक्ति का मोबाइल खंगालने पर कुल 28 ई टिकट भी बरामद हुआ। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 23 हजार रुपए आंका गया है।
इसके अलावा आरपीएफ ने दुर्गावती स्थित जैसवार फ़ोटो स्टेट दुकान से भी लगभग 9 हजार रुपए मूल्य के 13 ई टिकट बरामद किया है। टिकट विक्रेता रविंद्र गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए सभी के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की जा रही है।अभियान के दौरान छापेमारी दल में उप निरीक्षक विक्रमदेव सिंह, अवर निरीक्षक आर के राय, सहायक अवर निरीक्षक सतीश कुमार, आरक्षी सोनू कुमार गुप्ता, प्रधान आरक्षी अवधेश सिंह, आरक्षी कैसर जमाल, आरक्षी सौरभ कुमार आदि शामिल रहे।