लोकतंत्र की रक्षा और जनता के हितों का सम्मान , यही हमारा लक्ष्य _ कांग्रेस
मनोज कुमार ।
आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की बैठक मे लोकतंत्र की रक्षा और जनता के हितों का सम्मान के आगाज के साथ सम्पुर्ण भारत वर्ष मे जातीय जंगणना कराने की सर्व सम्मत ऐतिहासिक निर्णय के साथ भारत की देवतुल्य जनता के समस्याओं के लिए संघर्ष और तेज करने के निर्णय को देश के कांग्रेस पार्टी के नेता, कार्यकर्ता जन, जन तक पहुँचायेंगे।अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्णय के उपरांत बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि प्रो विजय कुमार मिठु, पूर्व विधायक मो खान अली , जिला कांग्रेस उपाध्य्क्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, प्रदुमंन् दुबे, उदय शंकर पालित , श्रवण पासवान, विपिन बिहारी सिंह, कुंदन कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव,युवा कांग्रेस अध्य्क्ष विशाल कुमार, जिला सेवादल के संगठक टिंकू गिरी, मो समद, मो अहमद राजा खान, मौलाना आफताब खान, सुरेंद्र मांझी, शिव कुमार चौरसिया, मनोज मालाकर राजीव रंजन, सुजीत कुमार गुप्ता, राजेश अग्रवाल, विनोद उपाध्याय, आदि ने कहा की देश मे बढ़ती हुई कमर तोड़ महंगाई , 45 साल की सबसे अधिक बेरोजगारी, नई पेंशन स्कीम को लेकर सरकारी कर्मचारियों मे भारी नाराजगी, विभाजनकारी नीति, ई डी, सी बी आई, आई टी जैसी संस्था का दुरूपयोग, मणिपुर की हालत पिछले 5 महीने से चिंताजनक के बाद नही प्रधनमन्त्री का मणिपुर नही जान, मोदी सरकार की नीतियों से अमीर गरीब के बीच बढ़ती खाई, आदि सभी मुद्दों को देश के सजग, साहसी, संघर्षशील, आम आवम की आवाज कांग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता राहुल गाँधी द्वारा लगातार उठाने तथा देश के किसानो, मजदूरों, शिल्पकार, छात्रों, कुलियों, ट्रक ड्राइवर, सब्जी फल विक्रेताओं, बाइक मैकेनिक, सहित विभिनन तबको के बीच मे व्यापक सक्रियता के लिए उन्हे बधाई देते हुये इनके नेतृत्व मे सम्पुर्ण देश मे कार्य करने का संकल्प लिया।
नेताओ ने कहा की आज लोकतंत्र और संविधान बचाने की चुनौती है, दलितो, आदिवासियो, महिलाओ, अल्पसंख्यक, के अधिकारों को बचाने की चुनौतियों से जूझना, संघर्ष करना है।नेताओ ने कहा की लद्दाख मे कांग्रेस नित इंडिया गठबंधन की शानदार जीत, से उत्साहित आज देश के पांच राज्य मध्यप्रदेश, छ्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम मे नवंबर माह मे हुई चुनाबी घोषणा मे इन सभी राज्यो मे कांग्रेस की जीत होगी।