लग्जरी कार पर 72 बोतल विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार,23 शराबी भी धराए
संतोष कुमार ।
थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत अंतर्गत समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की टीम ने लग्जरी कार से 72 बोतल विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया।इसके अलावा 23 शराबियों को पकड़ दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया।उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के निर्देशानुसार समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की टीम एसआई पिंटू कुमार के अगुवाई में वाहनों की सघन जांच करती है।एसआई पिंटू कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार जांच चौकी पर शराब की टोह में लगातार वाहनों की जांच कर रही थी।इसी बीच झारखण्ड की ओर से आ रही एक लग्जरी कार हुंडई सेंट्रो संख्या जेएच05वाई0501 को जांच हेतु रोका गया।सघन जांच के दौरान लग्जरी कार से रॉयल स्टेज नामक व्हिस्की के 750 एमएल वाले 72 बोतल शराब बरामद हुआ।वहीं शराब के साथ कार में सवार दो धंधेबाजों को गिरफ्तार भी किया गया है।
शराब धंधेबाजों की पहचान नवादा जिले के धमौल थाना क्षेत्र के अटारी गांव निवासी उपेन्द्र प्रसाद के 23 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार व कौआकोल थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव निवासी दिनेश महतो के 22 वर्षीय पुत्र मुरारी कुमार के रूप में हुई है।एसआई ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों को स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।इसके अलावा विभिन्न लग्जरी कारों एवं यात्री वाहनों की जांच में कुल 23 व्यक्तियों को शराब के नशे में झूमते हुए पकड़ा गया है।जिसे बाद उत्पाद अधिनियम के तहत दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया।जहां से जुर्माने की राशि वसूलने के बाद उन्हे मुक्त कर दिया गया।जांच के मौके पर उत्पाद एएसआई विकास कुमार,अरविंद कुमार व राकेश कुमार के अलावे सैप बल एवं होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।