20 वर्षीय युवती की संदेहास्पद मौत,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम
संतोष कुमार ।
थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत के रतनपुर गांव के वार्ड संख्या 8 में रविवार को एक 20 वर्षीय युवती के संदेहास्पद मौत पर ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है।मृतका के परिजनों द्वारा मीडिया के समक्ष युवती कि मौत का कारण दो तीन दिनों से बुखार से पीड़ित रहने के कारण बताया गया है।लेकिन मृतिका की मां सरिता देवी के द्वारा पुलिस को लिखित आवेदन देकर सीढ़ी से गिरने के कारण मृत्यु होने की बात बतायी गयी है। मृतका की मां का अलग-अलग ब्यान से मौत के कारणों को संदेहास्पद बनाया हुआ है। मृतका की पहचान रतनपुर गांव निवासी स्व. गणेश राजवंशी की 20 वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी के रूप में हुई है।
मृतका के परिजनों ने मिडिया को कहा कि मुस्कान बीते तीन-चार दिनों से मलेरिया व टायफायड बुखार से पीड़ित थी।ग्रामीण चिकित्सक की मदद से बीमार युवती का इलाज चल रहा था।इसी दौरान रविवार की सुबह अचानक युवती की सांसें थम गई।वहीं ग्रामीणों के बीच प्रेम-प्रसंग में मुस्कान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है,ऐसा लोगों के बीच चर्चा की जा रही है।हालांकि युवती के संदेहास्पद मौत के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पवन कुमार ने कहा कि मृतिका की मां सरिता देवी ने लिखित आवेदन देकर कहा कि मुस्कान कुमारी की मृत्यु सीढ़ियों से गिर जाने के कारण चोट लगने से हुई है।साथ ही कहा कि शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वस्तु-स्थिति साफ होगी।उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में हरेक बिंदू पर जांच कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है।