वीर कुंवर सिंह परीक्षा केंद्र पर तीसरे दिन भी पांच परीक्षार्थी हुए निष्कासित

चंद्रमोहन चौधरी ।

परीक्षा केंद्र पर सख्ती से परीक्षार्थियों में दहशत कायम

केंद्राधीक्षक ने बताया सघन जांच में नही होगी कोई कोताही

स्नातक पार्ट-2 परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को नकल के आरोप में 5 परीक्षार्थियों को केंद्राधीक्षक ने निष्कासित कर दिया। ज्ञात हो कि परीक्षा के तीसरे दिन वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय,आरा द्वारा संचालित स्नातक पार्ट-2 परीक्षा अंतर्गत बिक्रमगंज स्थित वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली में ग्रुप-बी के साइंस और कला संकाय विषय की परीक्षा में नकल करते हुए पांच परीक्षार्थियों को केंद्राधीक्षक डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह ने निष्कासित कर दिया। जो संचालित परीक्षा की दूसरी पाली में साइंस व कला संकाय के विभिन्न विषयों के सभी परीक्षार्थियों की संख्या 691थी।

जिसमें पांच परीक्षार्थी निष्कासित किए गये। इस संबंध में वीर कुंवर सिंह परीक्षा केंद्राधीक्षक डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुनः वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा कुलपति शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी के सख्त दिशा-निर्देश पर स्नातक पार्ट-2 परीक्षा के तीसरे दिन भी नकल के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाते हुए 5 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है। जो वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय कुलपति के दिशा-निर्देश पर नकल के खिलाफ सघन जांच अभियान तहत परीक्षा के मुख्य गेट से लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर चिट पुर्जे, मोबाईल, मुन्ना भाई सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों के खिलाफ निरंतर जारी रहेगी। वही परीक्षा केंद्र पर तैनात दंडाधिकारी रमाशंकर राम भी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था और नकल सख्ती के खिलाफ सख्त दिख रहें हैं।

You may have missed