परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

चंद्रमोहन चौधरी ।

काराकाट प्रखंड के सामुदायिक भवन गोड़ारी में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष काराकाट शाहनवाज अख्तर ने की बैठक । काराकाट थाना में नये थानाध्यक्ष पदभार ग्रहण करने के बाद नगर पंचायत काराकाट के मुख्य पार्षद, वार्ड पार्षद, प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। सभी ने बारी बारी से परिचय दिया। इसके बाद अपने क्षेत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। लोगों ने शराब बिक्री पर रोक लगाने की बात पुलिस अधिकारी से की। उन क्षेत्रों को चिन्हित किया गया जहां सबसे ज्यादा शराब का धंधा होता है। पुलिस अधिकारी ने इसमें सहयोग करने की सभी से अपील किया। मुख्य पार्षद काराकाट प्रतिनिधि मुन्ना भारती ने कहा कि थाना में दलालों के जमावड़ा है, सबसे पहले उस पर ध्यान दिया जाये कि दो माह में आपके कार्यकाल में लगे कि पुलिस का कुछ खौफ क्षेत्र में हो जाये। सोनवर्षा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि राम प्रसाद सिंह ने कहा कि शराब धंधेबाज हथियार से लैस होकर शराब का धंधा करते है, हमलोगों को सुरक्षा के लिए कोई साधन नहीं है।

उनका सामना करना काफी मुश्किल होता है। सरपंच कृष्णा सिंह ने कहा कि गांव में छोटी छोटी घरेलू विवाद होता है, उसे थाना से सरपंच के कचहरी में विवाद को समाधान के लिए नहीं भेजा जाता है। पुलिस अधिकारी ने सवाल पर जबाब दिये कि घरेलू विवाद में एक पक्ष का आरोप हो जाता है कि एक तरफा कारवाई किया जाता है इस पर हमलोग भी विवश हो जाते है। लेकिन आश्वासन दिया गया कि छोटे छोटे विवाद पर ध्यान दिया जाएगा । परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक शहनवाज अख्तर ने कहा कि दुर्गापूजा का अवसर है आप सभी का सहयोग से ही शांति पूर्वक पूजा संभव है। पुलिस प्रशासन से आप सभी हर वक्त सहयोग ले। बेझिझक थाना के नंबर पर सूचना दीजिए। आपका हमेशा सहयोग किया जाएगा । सभी जनप्रतिनिधियों से शांति समिति की अगली बैठक में उपस्थित होने की अपील किया। मौके पर एस आई अंजली कुमारी, मिथलेश कुमार पासवान, एएसआई संजय पांडे, घनश्याम कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना भारती, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष सह काराकाट पंचायत मुखिया योगेंद्र सिंह, बेनसागर मुखिया अनिल कुमार सिंह, सोनवर्षा मुखिया राजीव रंजन सिंह, धनहरा मुखिया प्रतिनिधि विंध्याचल ठाकुर, बुढ़वल मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह, गम्हरियां मुखिया प्रतिनिधि रमेश पासवान, मोथा मुखिया प्रतिनिधि मनोज साह, प्रमुख अभिभावक नरायण पासवान , प्रो यमुना सिंह, विकास कुमार, बीडीसी अकबर अंसारी, जितेंद्र पाल, लक्ष्मण कुमार, दिनेश पासवान, अजय साह, भूषण सिंह, तुलसी यादव, हरेंद्र यादव, अवधेश राम सहित कई थे।