रजौली में गूंजा जय श्रीराम के जयकारे,भव्य रूप से निकाला गया शौर्य जागरण रथ यात्रा

संतोष कुमार,

रजौली- नगर पंचायत मुख्यालय भव्य तरीके से बजरंग दल के प्रखण्ड संयोजक पिन्टू कुमार वर्मा के नेतृत्व में शौर्य जागरण रथ यात्रा निकाला गया।इस दौरान पूरा बाजार जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा।इस दौरान प्रान्त से आये प्रांत मंत्री श्री परशुराम कुमार,महंत दयानंद मुनि, धर्माचार्य विभाग प्रांत टोली सदस्य महंत मिश्री बाबा ,संत प्रह्लाद बाबा,संत बच्चा बाबा,
प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख संदीप कुमार,विश्व हिंदू परिषद जिला टोली से नवादा
अध्यक्ष राज कुमार गुप्ता,
मंत्री अभिमन्यु कुमार,शौर्य जागरण यात्रा जिला प्रमुख सह बजरंग दल जिला संयोजक दिवाकर कुमार,सह मंत्री सुबोध लाल,जिला सह संयोजक मुकेश कुमार,जिला सह संयोजक मनीष राठौर,जिला सुरक्षा प्रमुख अनीश सिंह,जिला सत्संग प्रमुख अरुण तिवारी,जिला बलोपासना अवधेश कुमार व जिला गौरक्षा प्रमुख कौशल कुमार यादव मौजूद रहे।

प्रखण्ड संयोजक ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल देश के युवाओं को व्यसन व नशा मुक्त कराने हेतु तथा देश के अलग कालक्रम में बलिदान हुए देश भर सहित बिहार प्रदेश के उन महापुरुषों की ओर ध्यान खींचना चाहता है, जिन्होंने विदेशी आक्रमणकारियों के साथ लोहा लिया।भारत की स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेकर जिन्होंने अपना जीवन भारत माता को समर्पित कर दिया है। इसके साथ ही चीन और पाकिस्तान के साथ युद्ध के समय भी देश के जवानों ने जिस प्रकार का शौर्य पराक्रम दिखाया है।वह आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं,देश के युवा वर्तमान समय में ऐसे महापुरुषों से प्रेरणा ले सकें,सामाजिक जीवन में समरस होकर राष्ट्र को प्रगति पथ पर ले जाने में योगदान कर सके तथा उसका जीवन राष्ट्र और धर्म के लिए प्रेरित हो सके।इसी उद्देश के पूर्ति के लिए विहिप की युवा इकाई बजरंग दल देशभर अनेक शौर्य जागरण यात्रा निकाल रही है।इसके अंतर्गत रजौली थाना क्षेत्र में गुरुवार को शौर्य जागरण रथ यात्रा निकाली गई।साथ ही कहा कि पार बाध स्थित मॉल में शौर्य यात्रा में शामिल मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया।साथ ही जलपान के बाद राज शिवालय मंदिर परिसर में बौद्धिक सम्बोधन किया गया।इस दौरान सभी अतिथियों समेत एसडीपीओ पंकज कुमार,बीडीओ अनिल मिस्त्री,सीओ अनिल प्रसाद, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पवन कुमार व अपर थानाध्यक्ष शहरोज़ अख़्तर के अलावे मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह व सभी वार्ड पार्षदों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।बौद्धिक सम्बोधन के बाद नीचे बाजार से लेकर संगत चौक,संगत चौक से बजरंगबली चौक से पुरानी बस स्टैंड होते हुए परांचक मोड़ व बाईपास होते हुए शौर्य जागरण रथ सिरदला के ओर बढ़ गई।वहीं एसडीपीओ के नेतृत्व में पूरे बाजार क्षेत्र में जगह-जगह दण्डाधिकारियों के साथ महिला व पुरुष पुलिस बल मौजूद रहे।इस दौरान पूरे बाजार क्षेत्र वासियों द्वारा रथ पर पुष्प वर्षा किया गया।इस दौरान विश्व हिंदू परिषद प्रखंड उपाध्यक्ष मनीष सिंह,प्रखंड मंत्री विमल राजवंशी, नगर उपाध्यक्ष अरविंद विश्वकर्मा, नगर मंत्री,सुनील कुमार,प्रखंड सहसंयोजक संदीप वर्मा,सुरक्षा प्रमुख राजा सिंह,विश्व हिंदू परिषद नगर उपाध्यक्ष धनंजय बरनवाल,मीडिया प्रभारी संतोष कुमार,अनुज,सौरभ,हरदिया पंचायत के बजरंग दल संयोजक अनुज कुमार,समाजसेवी नवीन कंधवेके अलावे सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

You may have missed