आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका को सरकारी कर्मियों के तर्ज पर व्यवस्था सुनिश्चित करें बिहार सरकार- शांति देवी

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार)- औरंगाबाद जिला के नवीनगर प्रखंड मुख्यालय पर आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर विगत कई दिनों से धरना प्रदर्शन पर बैठी है. इस संबंध में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका का नेतृत्व कर रही शांति देवी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि बिहार सरकार हर परिस्थितियों में आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं से सरकारी कर्मचारियों के तर्ज पर कार्य ले रही है . लेकिन सरकारी तर्ज पर आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं का सरकार व्यवस्था सुनिश्चित नहीं किया है. जिसके लेकर आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने कई दिनों से नवीननगर प्रखंड मुख्यालय पर धरना पर बैठी है.

उन्होंने आगे कहा कि उक्त मांगों को लेकर बिहार सरकार एवं जिला पदाधिकारी के समक्ष कई बार ज्ञापन भी सौपा गया. कई बार प्रदेश से लेकर जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय तक धरना प्रदर्शन की गई. लेकिन सरकार के कानों तक जू नहीं रेगा. विवश होकर आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठी है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार जब तक मेरी मांगों को नहीं मानती तब तक मेरा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.