कित कित खेल रही लड़कियों के ऊपर गिरी मिट्टी की दीवार दो की मौत 3 घायल

382ce8eb-982b-4475-b589-0f97405600fd
मनोज कुमार,

गया। जिले के टनकुप्पा प्रखंड के फतेहपुर थाना क्षेत्र के सौरंगा बिगहा में दोपहर के समय मिट्टी की दीवार गिर जाने की वजह से दो बच्चियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है की पांच बच्चिया मिट्टी की दीवार के समक्ष खेल रही थीं। खेलने के दौरान ही हादसा हुआ ।गांव वालों का कहना है श्यामदेव यादव का मिट्टी का घर था जो भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में श्याम देव यादव की नातिन भी शिकार हुई है। अन्य तीन घायलों का इलाज फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है जबकि एक बच्ची का इलाज करियादपुर गांव में ही हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर के समय कड़ी धूप होने की वजह से श्याम देव पासवान के घर के पास छाव में बच्चियों आपस में खेल रही थी। इसी बीच श्यामदेव यादव के घर की दीवार एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया। इससे मिट्टी के नीचे बच्चियों दब गई। मिट्टी के नीचे दबने से दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई ।

You may have missed