संवेदनशील कार्य स्थल के निर्माण हेतु कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम।

धीरज गुप्ता,

गया।महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार पटना के निदेषानुसार जिला परिषद, गया के सभागार में ‘‘कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न के रोकथाम हेतु संवेदनषील कार्य स्थल का निर्माण’’ विषय पर आयोजित प्रमण्डल स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमण्डलीय मुख्यालय में पदस्थापित जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, गया भारती प्रियम्बदा, आरूप, वरीय उपसमाहर्ता, गया एवं महिला विकास निगम की ओर से आये हुए विषय विषेषज्ञों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है। सर्वप्रथम इस बैठक में मुख्यालय की ओर से आये हुए विषेषज्ञों का स्वागत जिला प्रोग्राम पदाधिकारी श भारती प्रियम्बदा के द्वारा पौधा प्रदान कर किया गया है।
आयोजित बैठक में महिला विकास निगम से आये हुये विषेषज्ञ के तौर पर रष्मि रंजन, प्रबंधक क्षमता बर्द्धन महालक्ष्मी कुमारी, प्रबंधक संचार एवं प्रलेखन गुजन बिहारी, विषय विषेषज्ञ एवं सौम्या भौमिक, दिल्ली उच्च न्यायालय के अधिवक्ता द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों का उन्मुखीकरण किया गया है।प्रमण्डलीए अन्तर्गत जिले से आये स्थानीय एवं आंतरिक शिकायत समिति के अध्यक्षों,सदस्यों द्वारा विषयान्तर्गत किये जा रहे कार्यो का वर्णन करते हुए बेहतर ढंग से क्रियान्वयन हेतु अपने संकल्प को दोहराया गया है।
विषेषज्ञ के रूप में उपस्थित विषेषज्ञों के द्वारा संवेदनषील कार्य स्थल के निर्माण हेतु कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम से संबंधित कानूनी प्रावधानों, प्रक्रिया एवं इसका क्रियान्वयन सषक्त तरीके से सम्पन्न कराने के संबंध में कई महत्वपूर्ण एवं आवष्यक जानकारी उपलब्ध करायी गईहै।
अंत में कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विषेषज्ञों एवं पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया गया।

You may have missed