आकस्मिक फसल योजना के तहत किसानों के बीच निषुःल्क मक्का बीज वितरण कार्य प्रारंम्भ
मनोज कुमार ।
1 किसान को अधिकतम 2 एकड़ रकवा के लिये बीज उपलब्ध कराया जायेगा
मक्का बीज किसानों को अपने खेतों में लगाना अनिवार्य होगा।
आज दिनांक 10.08.2023 को जिला कृषि पदाधिकारी, गया द्वारा डुमरिया प्रखंड के ई० किसान भवन में किसानों के बीच मक्का बीज का वितरण प्रारम्भ किया गया। कृषि विभाग द्वारा कम फसल आच्छादन वाले में पंचायतों में फसल आच्छादन के भरपाई हेतु आकस्मिक फसल योजना के रुप में वैकल्पिक फसल बीज वितरण का निर्णय लिया गया है। इसके तहत गया जिला को वैकल्पिक फसल के रुप में 9.60 क्वीं संकर मक्का का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। प्राथमिकता के आधार पर इस बीज का वितरण सबसे कम फसल आच्छादन वाले पंचायतों में वितरित करने का निर्देष दिया गया है। इसी के तहत जिले में सबसे कम फसल आच्छादन वाले बाराचट्टी, इमामगंज एवं डुमरिया प्रखंड में सर्वप्रथम बीज उपलब्ध कराते किसानों के वितरण कार्य कराया जा रहा है। एक किसान को अधिकतम 2 एकड़ के रकवा के लिये निःषुल्क मक्का उपलब्ध कराया जा रहा है। मक्का के निःषुल्क बीज हेतु किसानों को यह शपथ पत्र देना अनिवार्य होगा कि ‘‘खरीफ 2023 में मेरा/मेरे परिवार का ……………. एकड़ भूमि अनाच्छादित रह गया है। वैकल्पिक फसल के रूप में मुझे जो बीज उपलब्ध कराया जा रहा है, उसे मैं अपने खाली पड़े खेतों में लगाऊँगा तथा इसका दुरूपयोग नहीं करूँगा।’’ निःषुल्क मक्का बीज प्राप्त करने हेतु किसानों द्वारा BRBN के पोर्टल पर आॅनलाईन आवेदन करना अनिवार्य होगा। संबंधित पंचायत के कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार को पंचायत का अनाच्छादित रकवा, संकर मक्का फसल बीज लगाते समय एवं फसल उगने के बाद, तीनों स्तर का Geo-Tagging के साथ फोटोग्राफी करना अनिवार्य होगा ताकि निःषुल्क बीज के दुरुपयोग से बचा जा सके। गया जिला में धान रोपनी का लक्ष्य 190186 हे० के विरुद्ध अबतक 93864 हे० में रोपनी हो चुका है। विगत दिनों से हो रही नियमित बारिष से धान की रोपनी तेजी से बढ़ रहा है।