अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सासाराम रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का हुआ शिलान्यास

दिवाकर तिवारी ।

शिलान्यास पट पर संस्कृत को भी मिली जगह ।

रोहतास। भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 508 स्टेशनों के उन्नयन एवं विकास योजना में शामिल किए गए सासाराम रेलवे स्टेशन का रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया। इस दौरान लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर सासाराम रेलवे स्टेशन परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया था। जहां भारतीय जनता पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि व आम लोगों ने भी शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। हालांकि शिलान्यास कार्यक्रम से पूर्व स्टेशन परिसर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया तथा स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। बड़ी बात है कि स्टेशन के पुनर्विकास के लिए लगाए गए शिलान्यास पट्ट पर हिंदी अंग्रेजी के साथ संस्कृत को भी जगह दी गई। जो लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सुबह 9 बजे से रेलवे मंत्रालय द्वारा संचालित अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया। इसके तहत सासाराम रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास पर रेल मंत्रालय द्वारा लगभग 21 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है। जिसे रेल यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ स्टेशन के इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी खर्च किया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान एमएलसी निवेदिता सिंह, एमएलसी संतोष कुमार, स्थानीय विधायक राजेश कुमार गुप्ता, मेयर काजल कुमारी, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील कुमार, स्टेशन प्रबंधक कौशल किशोर पांडे आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, भाजपा नेता विजय सिंह, शिवनाथ चौधरी, सोनू सिन्हा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

You may have missed