एनडीए में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास एनडीए का हिस्सा बनेगी

एस के राजीव ।

एनडीए में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास एनडीए का हिस्सा बनेगी इसकी औपचारिक घोषणा की है। अब प्रधानमंत्री जी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने की प्राथमिकता हमारे सभी कार्यकर्ताओं की होगी उक्त बातें लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कही श्री चिराग ने आगे कहा कि इससे पहले जितनी बार भी आप लोगों के सामने आया हूं उतनी बार आप लोगों का सवाल रहा है कि आप गठबंधन कब करेंगे? और किस गठबंधन में जाएंगे ?हर बार मैंने इस बात का जवाब दिया है कि चुनाव के पूर्व ही इसका फैसला किया जाएगा उन्होंने कहा कि जिस तरह भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा हमारे पार्टी से संपर्क साधा गया और जिन चिंताओं को हमने उनके सामने रखा उन चिंताओं का भी भाजपा ने पूरा सम्मान किया है उसके बाद आदरणीय गृह मंत्री अमित शाह जी से और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से मुलाकात हुई उसके बाद घोषणा किया गया कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास एनडीए का हिस्सा है इसके पूर्व में भी आप जान रहे हैं कि जब हम एनडीए से अलग रहें तब भी किसी दूसरे अन्य गठबंधन में नहीं गए अकेले लड़ा लेकिन दूसरे गठबंधन के साथ अपने स्वार्थ के लिए समझौता नहीं किया। पिछले बार लोकसभा में 39 सीटों पर एनडीए को जीत मिली थी । इस बार 40 की 40 सीटों पर लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत होगी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की सभी नीतियों को जनता तक पहुंचाना हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं की प्राथमिकता होगी। बिहार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए श्री चिराग ने कहा कि आगामी 2024 में लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के महागठबंधन का बिहार में ना तो खाता खुलेगा और ना ही 2025 में यह बिहार में फिर से सरकार बना पाएंगे । बेगूसराय की घटना और पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए श्री चिराग ने कहा कि पार्टी बेगूसराय की घटना की कड़ी निंदा करती है बेगूसराय की घटना पूरे देश में बिहार को शर्मसार करने वाली घटना है जो लोग यह समझ कर ऐसी घटनाओं को अंजाम देते है और यह समझते हैं कि उनका कुछ नहीं हो सकता। तब ऐसी घटनाओं को लेकर हम सब की चिंता और बढ़ जाती है ऐसी घटनाएं इस बात को बल देती है कि 21वी सदी में भी अपराधियों का इतना बिहार में मनोबल बढ़ा है उन्हें इस बात की बिल्कुल चिंता नहीं है कि मुझे कुछ हो सकता है आज ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से आग्रह करूंगा कि ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए कि दोबारा ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके। मणिपुर की घटना पर पूछे गए पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए श्री चिराग ने कहा कि देश में और भी सख्त कानून बनाने की जरूरत है घटना को लेकर विपक्ष द्वारा सदन मे गतिरोध उत्पन्न करने को लेकर विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि सदन में हम उस पर चर्चा करें पहले चर्चा तो कीजिए सदन को नहीं चलने देना सदन में हंगामा खड़ा करना किसी समस्या का हल नहीं हो सकता ।उक्त आशय की जानकारी लोजपा (रा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने दी।