नवपदस्थापित जिलाधिकारी ने रजौली अनुमण्डल का किया दौरा,विधि व्यवस्था बनाये रखने को दिए निर्देश
संतोष कुमार ।
नवपदस्थापित नवादा जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने शनिवार को रजौली अनुमण्डल क्षेत्र का दौरा किया।जिलाधिकारी ने अनुमण्डल क्षेत्र में मोहर्रम शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने को लेकर स्थानीय पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए।इस दौरान एसडीएम आदित्य कुमार पीयूष,एसडीपीओ पंकज कुमार,डीसीएलआर जफर हसन,पीजीआरो संतन कुमार सिंह व प्रखण्ड क्षेत्र के बीडीओ,सीओ व एसएचओ आदि मौजूद रहे।जिलाधिकारी ने सबसे पहले गोविंदपुर प्रखंड गए।जहां समेकित जांच चौकी का निरीक्षण किया।गोविंदपुर प्रखण्ड व थाना के अलावे जांच चौकी के निरीक्षण के बाद रजौली अनुमण्डल पहुंचे।जहां सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को वांछित लोगों तक पहुंचाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।साथ ही समेकित जांच चौकी रजौली व फुलवरिया डैम का निरीक्षण किया व जांच चौकी पर प्रतिनियुक्त कर्मियों और सशस्त्र पुलिस बलों को 24 घंटे तक जांच करने के सख्त निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने हरदिया पंचायत स्थित फुलवरिया डैम में पानी की स्थिति का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान डैम में पानी अपेक्षाकृत कम था फिर भी नहरों के द्वारा पानी की आपूर्ति की जा रही थी।रजौली के बाद जिलाधिकारी सिरदला,नरहट व हिसुआ प्रखण्ड क्षेत्र में विधि व्यवस्था की जानकारी आदि लेते हुए नवादा चले गए।