शहर के विभिन्न मुहल्लों में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

ef8acd05-24dd-4e7b-9156-a619c6ad9f58

मनोज कुमार ।

सड़क पर दोबारा अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को दी गई चेतावनी।

गया शहर में यातायात सुविधा को दुरुस्त करने के लिए गया पुलिस एवं जिला प्रशासन के द्वारा बीते एक सप्ताह से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है ।इसी क्रम में शनिवार को एसएसपी आशीष भारती के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मोहल्ला में अतिक्रमण हटाया गया।यह अभियान शनिवार को केपी रोड से प्रारंभ किया गया जिसके बाद जीबी रोड, पंचायती अखाड़ा ,ग्वाल बीघा ,समीर तकिया, चांद चौराहा, विष्णुपद सहित कई मोहल्ला में अतिक्रमण मुक्त कराया गया ।अतिक्रमण हटाओ अभियान में सिटी एसपी हिमांशु, सिटी डीएसपी पीएन साहू ,सदर एसडीओ राजेश कुमार सहित कई थाना के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। इस संबंध में गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गया शहर में यातायात सुविधा को बेहतर करने के लिए शहर में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है जो बीते एक सप्ताह से जारी है। वहीं उन्होंने अभी कहा कि यह अभियान अभी जारी रहेगा ,साथ ही शहर के दुकानदारों एवं ऑटो चालकों से अपील करते हुए कहा कि दुकान के आगे अतिक्रमण ना करें एवं ऑटो चालक अपने ऑटो को सही जगह पर खड़ा करें जिससे यातायात में असुविधा ना हो। वहीं उन्होंने कहा अतिक्रमण हटाने के क्रम में कई दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि अतिक्रमण हटाने के बाद दुबारा अतिक्रमण किया जाएगा तो जुर्माना वसूला जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।