विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा
मनोज कुमार ।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के तत्वाधान में राष्ट्रीय झंडा अंगीकरण दिवस स्थानीय चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण में मनाई गई।
इस अवसर पर उपस्थित बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, उदय शंकर पालित, शिव कुमार चौरसिया, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, विशाल कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, मो मुजम्मिल, सुनील कुमार राम, मो अजहरुद्दीन, मो समद, खालिद अमीन, मो अहमद रजा खान आदि ने कहा की शौर्य, बलिदान, समृद्धि , सम्मान, और शांति का प्रतीक राष्ट्रीय झंडा तिरंगा हम भारतवासियों को सदैव विकास के पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा देता है।
नेताओ ने कहा की आज से 76 वर्ष पहले 22 जुलाई 1947 को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को भारत द्वारा अपनाया गया था, इसके अभिकल्पनकर्ता पिंगली वेंकैया थे।
नेताओ ने अपने, अपने हाथो में तिरंगा लेकर झंडा गीत गया ।
विजयि विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा।
सदा शक्ति सरसाने वाला, प्रेम सुधा बरसाने वाला, वीरों को हरसाने वाला , मातृभूमि का तन, मन सारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा।
लाल रंग बजरंगबली का , हरा अलह इस्लाम अली का, श्वेत सभी धर्मो का टीका , एक हुआ रंग न्यारा, न्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा।
नेताओ ने कार्यक्रम के अंत ने केंद्र सरकार से मांग किया की आज 22 जुलाई को राष्ट्रीय झंडा अंगीकरण दिवस राष्ट्रीय स्तर मानने की घोषणा करे जिस दिन घर, घर में राष्ट्रीय झंडा फहरा कर सलामी देने का काम करे।