जिला पदाधिकारी के आदेश पर माधोपुर छत्ता विद्यालय का हुआ निरीक्षण
गजेंद्र कुमार सिंह ।
राजकीय उत्क्रमित माo विद्यालय एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय माधोपुर छाता का किया गया निरीक्षण
शिवहर—-जिले में जिलाधिकारीमहोदय शिवहर राम शंकर के आदेशानुसार तरियानी प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर छाता पंचायत के राजकीय उत्क्रमित माo विद्यालय एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय माधोपुर छाता का निरीक्षण पंचायत सचिव कृष्णचन्द्र सिंह के द्वारा किया गया जिसमें राo उत्क्रमित माo विद्यालय माधोपुर छाता में कुल पदस्थापित 05 जिसमें04 शिक्षक उपस्थित थे01शिक्षक प्रशिक्षम में थे।।कुल नामांकित छात्र,छात्राओं की संo805में 155 छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे जो 19.25%हैं।छात्रों की कम उपस्थिति को देखते हुए नाराजगी जताई गई।बेचो की 20एवं डेस्क20 पाये गए।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय माधोपुर छाता में कुल पदस्थापित शिक्षकों की संo07हैं जिसमे सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये।बताया गया।कुल नामांकित छात्र,छात्राओं की संo291मेंजो45.01%उपस्थित पाये गये।
विद्यालय के प्रथानाध्यापिका किरण कुमारी द्वारा बताया गया कि विद्यालय में बेंच,डेस्क नही है एवं चारदीवारी भी नहीं रहने के कारण बच्चों को रखने में काफी कठिनाई होती हैं।
पंचायत सचिव कृष्णचन्द्र सिंह के द्वारा दोनों विद्यालयों का सभी पंजियों का भी निरीक्षण किया गया और चारदीवारी निर्माण तथा बेंच/डेस्क पूरा कराने काअग्रेतर करवाई का आश्वासन दिया गया।