चित्रांश शारदे रंग मंच, कला जत्था के द्वारा विद्यालय में बच्चों के नामांकन के लिए चलाया गया विशेष अभियान l

गजेंद्र कुमार सिंह,

शिवहर जिला के बिहार शिक्षा परियोजना के माध्यम से 10 जुलाई 2023 से 30 जुलाई 2023 तक 9वीं क्लास में नामांकन के लिए विशेष नामांकन आभियान चलाया जा रहा हैं। यह कार्यक्रम चित्रांश शारदे रंग मंच, कला जत्था के द्वारा बिहार शिक्षा परियोजना के माध्यम से 10 जुलाई 2023 से 30 जुलाई 2023 तक 9वीं क्लास में नामांकन के लिए विशेष नामांकन आभियान चलाया जा रहा हैं।
टीम लीडर नितेश कुमार अस्थाना के द्वारा बताया गया कि हर प्रखण्ड में एक दिन का यह कार्यकर्म चलाया जा रहा है ।उस कड़ी में आज डुमरी कटसरी प्रखण्ड के नयागांव, लालगढ़ एवं डुमरी कटसरी में किया गया ।जहां हजारों लोगों शामिल हुऐ देखने के लिए।

जिसमे बताया गया कि सरकार के द्वारा 1,800 रुपया छात्रवृति,1,500 पोशाक ,के लिए 3,000 साईकिल के लिए, 300 सेनेटरी पैड के लिए, अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, एवं मुस्लिम के लिए मैट्रिक पास करने पर प्रथम श्रेणी से 10,000 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने पर 8,000 और इंटर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने पर 15,000 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने पर 10,000 एवं अविवाहित लड़की के इंटर पास करने पर 25,000 कलाकर नंदलाल राम, विकास कुमार, अम्बिका प्रसाद यादव, रंभू कुमार , मुकेश कुमार, कामनी, चंद्रकला आदि उपस्थित हुए।

You may have missed