जिले में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता के विद्युत कर्मी द्वारा किया गया विदाई

25b90593-f0ce-47a2-8bb7-174be49bb64f

गजेंद्र कुमार सिंह,

शिवहर—– विद्युत कार्यपालक अभियंता के विदाई व नये कार्यपालक अभियंता का स्वागत सम्मान समारोह का हुआ आयोजन,श्रवण कुमार ठाकुर का मुजफ्फरपुर पूर्वी में हुआ स्थानांतरण शिवहर में 9 वें कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार जायसवाल ने दिया योगदान जिला विद्युत विभाग कार्यपालक अभियंता को हुआ था स्थानांतरण आज उनका विदाई समारोह है। नए कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार जायसवाल ने पदभार संभाल लिया है वही श्रवण कुमार ठाकुर को विदाई दी गई है।बिजली विभाग के ब्लॉक रोड स्थित मुख्य कार्यालय के सभागार में नार्थ बिहार पावर लिमिटेड कंपनी के तत्वाधान में विदाई सह स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता श्रवण ठाकुर को विदाई दी गई, वहीं कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार जायसवाल का स्वागत किया गया।शिवहर ऊर्जा परिवार के द्वारा विदाई स्वागत सम्मान और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ,जिसमें श्रवण कुमार ठाकुर ने कहा कि शिवहर का अद्भभुत यात्रा आज हुआ है मुझे ऐसे अद्भभुत पदाधिकारियों कर्मियों के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिन्होंने मेरे जीवन पर स्थाई प्रभाव डाला।अपने विदाई समारोह में उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के सभी पदाधिकारियों कर्मियों ने पूरे कार्यकाल के दौरान आपने मुझे महत्व दिया ।सभी अच्छे सहयोगियों की तरह आपने सहयोग दिया तभी हम विद्युत विभाग को नई ऊंचाइयों तक ले गया ।आपके कार्य नीति उदारता और जन्म से सीखने का मौका मिला। बिजली रेवन्यू कनेक्शन मामले में शिवहर पूरे बिहार में नंबर वन पर रहा था जिसमें इनका तथा विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया था । बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से होती रही है।जबकि नए कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग मनोज कुमार जायसवाल ने कहा कि स्थानांतरण पदाधिकारियों को होना नियति है। मैं शिवहर में बेहतर से बेहतर कार्य किया इसके लिए आप सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों का सहयोग अपेक्षित है शिवहर में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति होती रहे उपभोक्ताओं के समस्याओं का निदान होता रहे इसके लिए मैं प्रयास करूंगा।आज ही के दिन कनीय अभियंता असैनिक प्रमंडल शिवहर रॉकी कुमार का भी स्थानांतरण सिविल असैनिक प्रमंडल पटना शहरी होने पर विदाई दी गई।विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कुमार धीरज ने अपने संबोधन में श्रवण कुमार ठाकुर के कार्यकाल को सरहाते हुए कहा कि आपने 25 जनवरी 2021 को योगदान दिया और आज 12 जुलाई 2023 को स्थानांतरण होने पर विदाई देते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं । आप के कार्यकाल में बिजली विभाग के राजस्व में काफी बढ़ोतरी हुई विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से होती रही। आपका स्थातंतरण मुजफ्फरपुर पूर्वी में होने से जब जरूरी समझूंगा आपसे विभागीय जानकारी लेने मिलने आ सकता हूं।विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि शिवहर में 34 मेगावाट बिजली की खपत होती है। जबकि 37 फ़ीसदी रेवेन्यू कलेक्शन होता है। प्रति माह 5 करोड़ 40 लाख रेवन्य कलेक्शन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।मौके पर बिजली विभाग के सभी कनीय अभियंता, तथा विद्युत कर्मी मौजूद थे।

You may have missed